मजहबी हूं इसलिए प्रधानगी से किया गया बाहर
बारीडीह के कुलदीप ने श्रीअकाल तख्त के जत्थेदार से लगायी गुहार, कहा
प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर
बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान पद के प्रत्याशी कुलदीप सिंह ने श्रीअकाल तख्त के जत्थेदार सिंह साहब सरदार रघुवीर सिंह को पत्र लिख न्याय की गुहार लगायी है. कुलदीप सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि वह मजहबी सिख हैं, इसलिए उनकी उम्मीदवारी पर जरा सा भी विचार नहीं किया गया.इसके साथ ही कुलदीप सिंह ने बताया है कि केंद्रीय कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं उनकी टीम ने पहले से ही अवतार सिंह सोखी को प्रधान घोषित करने की योजना बना रखी थी. आम सभा बुलाने, आमसभा में चुनाव की घोषणा करना, वोटर लिस्ट तैयार करना और फिर उम्मीदवारी के लिए किसी का नाम नहीं मांगना, उम्मीदवारी के लिए नामांकन, नाम वापसी, जांच पड़ताल, गुप्त मतदान की तिथि, वोटों की गिनती जैसी कोई भी प्रक्रिया नहीं अपनाई गयी. बस चोरी चुपके अवतार सिंह को प्रधान घोषित कर दिया. संविधान के अनुसार प्रधान पद के उम्मीदवार को दो साल पहले अमृत पान करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने जत्थेदार से मांग की है कि वह एक टीम भेजें, जो इसकी जांच करें और बारीडीह की समूह संगत को न्याय मिल सके और भविष्य में सीजीपीसी या कोई अन्य गुरुद्वारा कमेटी के लिए एक मार्ग प्रशस्त हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है