16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाथियों को रोकने के लिए चाकुलिया और आसपास के इलाके में पाले जायेंगे मधुमक्खी

पूर्वी सिंहभूम जिले में हाथियों और मानव के बीच हो रहे टकराव को रोकने के लिए वन विभाग की ओर से नयी पहल की गयी है. डीएफओ जमशेदपुर सबा आलम अंसारी ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है और इसको धरातल पर उतारा जायेगा.

ग्रामीणों की मदद से तैयार होगा चाकुलिया शहद

जमशेदपुर :

पूर्वी सिंहभूम जिले में हाथियों और मानव के बीच हो रहे टकराव को रोकने के लिए वन विभाग की ओर से नयी पहल की गयी है. डीएफओ जमशेदपुर सबा आलम अंसारी ने इसका प्रस्ताव तैयार किया है और इसको धरातल पर उतारा जायेगा. इसके तहत चाकुलिया और धालभूमगढ़ समेत आसपास के इलाके में मधुमक्खी पालन के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसके दो उद्देश्य हैं. पहला तो हाथियों को खदेड़ना, क्योंकि हाथी उस एरिया में कम जाते हैं, जहां मधुमक्खियां होती है. मधुमक्खियां हाथियों को परेशान करती है. इस कारण हाथी मधुमक्खी वाले इलाके में नहीं आते. वहीं, इसके जरिये स्वरोजगार के साधन भी उपलब्ध हो सकेगा. इसके जरिये चाकुलिया शहद एक अलग ब्रांड तैयार किया जायेगा, जिसकी मार्केटिंग भी की जायेगी, ताकि लोगों को बेहतर बाजार मिल सके.

हनी प्रोसेसिंग यूनिट भी लगेगी

मधुमक्खी पालन और शहद के उत्पादन के लिए परियोजना तैयार की जायेगी. इसके लिए हनी प्रोसेसिंग यूनिट भी लगेगी, जबकि हनी टेस्टिंग लैब की भी स्थापना की जायेगी. इसको लेकर वन विभाग द्वारा वनोपज उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही हाथियों के लायक बांस की भी खेती की गयी है, ताकि हाथियों को खाने का सामान भी उपलब्ध हो और वह गांवों की ओर रूख ना कर सके. इसके बारे में जानकारी देते हुए जमशेदपुर के डीएफओ सबा आलम अंसारी ने बताया कि मधुमक्खी पालन के बाद हाथियों को कंट्रोल किया जा सकेगा. वहीं, स्वरोजगार के साधन भी आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. इस योजना के तहत ग्रामीणों के शहद की ब्रांडिंग भी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें