23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने किया बड़ा ऐलान, बढ़ सकती है BJP की मुश्किलें

झारखंड विधानसभा चुनाव में अब पूर्व विदेश मंत्री और पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने भी ताल ठोक दी है. पूर्व बीजेपी नेता ने ऐलान कर दिया है कि अटल विचार मंच राज्य के 81 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए अपने उम्मीदवार उतारेगी.

जमशेदपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने बीजेपी के खिलाफ जमकर बोलें. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के विचार से बीजेपी भटकी गयी हैं. उन्होंने कहा, झारखंड के सभी सीटों पर अचल विचार मंच चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. यह घोषणा रविवार को जमशेदपुर में अटल विचार मंच के बैनर तले कार्यक्रम में यशवंत सिन्हा(अटल विचार मंच के संस्थापक) आये हुए थे.

भारत के राजनीति में वर्तमान परिदृश्य एवं युवाओं के नशा के ऊपर बढ़ते हुए कदम कार्यक्रम के अंत में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा

-बांग्लादेशी घुसपैठी के सवाल पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में कहा: देश की सीमा की रक्षा की करने की जिम्मेवारी बीएसएफ की है, फिर किस मूंह से भाजपा के बड़े नेता देश में बांग्लादेश घुसपैठ होने की बात कह केवल राजनीति कर रहे हैं.
-मंइयां महिला सम्मान योजना या फिर इसी तरह केंद्र व दूसरे राज्यों में चल रही योजना जिससे पैसे बांटे जा रहे हैं यह कितना सही मानते हैं सवाल के जवाब में कहा कि पैसा बांटना कोई बहादूरी नहीं है. केंद्र या राज्य में सरकार की सोच रोजगार देनी की होनी चाहिए, जो नहीं है.
-यूक्रेन-रूस, इजराइल में हो रहे युद्ध विराम के लिए केंद्र सरकार पक्ष-विपक्ष मिलकर पहल करे, पूर्व की सरकार की तरह वर्तमान में केंद्र सरकार प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजे.

देश में अगर गरीबी घट रही है तो क्यों फ्री अनाज बांट रहे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के विकास और आर्थिक कदम से 25 करोड़ से घटकर 5 करोड़ गरीब तक हो गये हैं, तब प्रधानमंत्री 80 करोड़ मुफ्त अनाज क्यों बांट रहे हैं. उन्होंने देश में अनाज मुफ्त बांटने व देश विकास कर रहा आकड़े बताने की राजनीतिक बताया. उन्होंने बताया कि देश के विकास की गति जो 7 फीसदी है, उसे दस फीसदी करने का लक्ष्य पर काम करूंगा.

अटल विचार मंच चुनाव लड़ेंगा

यशवंत सिन्हा, झारखंड में यूपीए या एनडीए में किसे चुनेगा के सवाल पर कहा: अंगरेजी मुहावरा का हिंदी अर्थ है कि पुल पर पहुंच गये हैं पार होगा तो बतायेंगे. उन्होंने बताया कि दो सप्ताह पूर्व अटल विचार मंच का गठन किया,इसे झारखंड ही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर पहुचाउंगा, देशभर के लोगों को जोड़ूंगा.
-जमशेदपुर में अटल विचार मंच के बैनर तले कार्यक्रम में यशवंत सिन्हा ने किया आह्वान-युवा नशा छोड़े, यदि नशा करना है, तो देशप्रेम से करें,समाज को जोड़ने का नशा करें.

1995 में जमशेदपुर में जहरीली शराब पीने से लोगों की गई थी जान

-यशवंत सिन्हा ने बताया कि वर्ष 1995 में जमशेदपुर(सीतारामडेरा) के उरांव बस्ती के जहरीली शराबकांड में जहरीली शराब पीकर मरने वाले और आंख की रौशनी गवानों वाले को न्याय दिलाने के लिए 17 दिनों का धरना-प्रदर्शन किया,आंदोलन से तबतक नहीं उठा, जब तब तत्कालीन बिहार सरकार ने मृतकों व आंख गंवाये लोगों के आश्रित को उचित मुआवजा व अन्य आर्थिक सहायता नहीं की.

अटल बिहारी वाजपेयी नैतिकता का बड़ा उदाहरण थे

यशवंत सिन्हा ने कहा कि देश की राजनीति में नैतिकता का स्थान छोटा है, या कहे नहीं है, लेकिन वो अटल बिहारी वाजपेयी थे, जो नैतिकता का बड़ा उदाहरण बने. जब एक वोट से केंद्र में उनकी सरकार गिर गयी थी उस वक्त वायपेयी ने नैतिकता पर एक बात कही था कि मंडी सजी है, मंडी में माल भी है. माल बिकाऊं भी है. लेकिन हमने खरीदना उचित नहीं समझा.

बीजेपी विपक्ष के साथ दुश्मन जैसा व्यवहार करती है

भाजपा विपक्ष मुक्त चाहती है, विपक्ष से दुश्मन जैसी व्यवहार करती है, लेकिन अटल बिहार वाजपेयी ने विपक्ष को साथ लेकर हमेशा चले,कारगिल युद्ध के दौरान प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने विपक्ष के साथ लगातार बैठकर देशहित में कदम उठाया था. समस्याओं के लिए अब आपके यहां कोई मसीहा नहीं आयेगा, मसीहा की सोच लेकर खुद संघर्ष करना पड़ेगा, स्वयं आगे आना पड़ेगा. जमशेदपुर में दोबारा जल्द आऊंगा, प्रबुद्ध, युवा, बुजुर्गों की बैठक करूंगा.

Also Read: Jharkhand Politics: चिराग पासवान के इस ऐलान से उड़ सकती है बीजेपी की नींद, NDA को लग सकता है बड़ा झटका

Also Read: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हेमंत सोरेन पर बोला बड़ा हमला, कहा-सरकार ने भष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें