झारखंड: बेल्डीह क्लब के कर्मियों के वेतन में पांच हजार की बढ़ोत्तरी, सभी कर्मचारियों को एक-एक चांदी का सिक्का
बेल्डीह क्लब में कार्यरत 90 कर्मचारियों के मासिक वेतन में प्रतिमाह 5000 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी. समझौते के तहत कर्मचारियों को पहली बार दो इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा. क्लब के 100 वर्ष पूरे होने पर सभी कर्मचारियों को एक-एक चांदी का सिक्का दिया जायेगा.
जमशेदपुर, अशोक झा: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के बेल्डीह क्लब के कर्मचारियों के ग्रेड रिवीजन पर शुक्रवार को यूनियन और क्लब प्रबंधन के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुआ. द कैंटीन होटल एंड रेस्टोरेंट वर्कर्स यूनियन और बेल्डीह क्लब प्रबंधन के बीच नया वेतन समझौता 1 सितंबर 2021 से 31 अगस्त 2008 तक 7 वर्ष की अवधि के लिए किया गया है. क्लब के 100 वर्ष पूरे होने पर सभी कर्मचारियों को एक-एक चांदी का सिक्का दिया जायेगा. इसके अलावा एसबीयू-1 से पांच तक कर्मचारियों की इंक्रीमेंट दर 150 से 200 रुपये को 210 से 290 रुपये तक बढ़ायी गयी है. कर्मचारियों को 1 सितंबर 2021 से बकाया एरियर राशि लगभग 70,000 से 80,000 रुपये दो से तीन महीने के भीतर मिलेगा.
कर्मचारियों को पहली बार दो इंक्रीमेंट का लाभ
बेल्डीह क्लब में कार्यरत 90 कर्मचारियों के मासिक वेतन में प्रतिमाह 5000 रुपये की बढ़ोत्तरी होगी. समझौते के तहत कर्मचारियों को पहली बार दो इंक्रीमेंट का लाभ मिलेगा. समझौते पर क्लब की चेयरपर्सन अत्रेयी सान्याल, सचिव अमिताभ बख्शी, संयुक्त सचिव अयान लहरी, कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य एएम मिश्रा, डा. सुधीर राय ने जबकि यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट बीके डिंडा, महासचिव ददन सिंह, कर्मचारी प्रतिनिधि के रूप में शेख जुल्फीकार अली, एसएस दास व अजीत सिंह ने हस्ताक्षर किया.
मिलेगा 80 हजार तक एरियर
कर्मचारियों को 1 सितंबर 2021 से बकाया एरियर राशि लगभग 70,000 से 80,000 रुपये दो से तीन महीने के भीतर मिलेगा.
Also Read: झारखंड: कांग्रेसी 27 फीसदी ओबीसी कोटा पर बढ़ेंगे आगे, जानिए बीपी मंडल की जयंती की खास बातें
क्लब के 100 वर्ष पर मिलेगा कर्मियों को चांदी का सिक्का
बेल्डीह क्लब के कर्मचारियों को स्मृति चिह्न के रूप में चांदी का सिक्का मिलेगा. क्लब के 100 वर्ष पूरे होने पर सभी कर्मचारियों को एक-एक चांदी का सिक्का दिया जायेगा. इसके अलावा एसबीयू-1 से पांच तक कर्मचारियों की इंक्रीमेंट दर 150 से 200 रुपये को 210 से 290 रुपये तक बढ़ायी गयी है.
Also Read: झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर व कार्यकारी अध्यक्षों के दो साल का कार्यकाल पूरा, कही ये बात
किस मद में कितनी हुई बढ़ोतरी
पेट्रोल भत्ता : 600 रुपये
शिक्षा : 520 रुपये
खाना : 442 रुपये
एलटीए : 75 रुपये
Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी 27 अगस्त को मन की बात में झारखंड के कोटेंगसेरा गांव का करेंगे जिक्र, ये है वजह