24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदन जमा करने के बाद पावती रसीद नहीं मिलने से लाभुक परेशान

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन मुखिया के मार्फत पंचायत सचिव के पास ऑफलाइन जमा हो रहा है. लेकिन फॉर्म जमा करने के बाद लाभुकों को उनका पावती रसीद नहीं मिल रहा है.

जमशेदपुर:

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का आवेदन मुखिया के मार्फत पंचायत सचिव के पास ऑफलाइन जमा हो रहा है. लेकिन फॉर्म जमा करने के बाद लाभुकों को उनका पावती रसीद नहीं मिल रहा है. जिसकी वजह वे अपने आवेदन के संबंध में कोई अपडेट प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं. लाभुकों ने इसकी शिकायत प्रखंड प्रमुख पानी सोरेन से की है. वहीं प्रमुख का कहना है कि आवेदन जमा करने के बाद लाभुकों को पावती रसीद मिलना चाहिए. साथ ही आवेदन को जमा करने के बाद उसकी अद्यतन स्थिति क्या है के बारे में जानकारी मिलनी चाहिए. उन्होंने लाभुकों को आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही उपायुक्त से मिलकर इस संबंध में बातचीत करेंगी और इसका हल निकालेंगी, ताकि लाभुकों को मंइयां योजना का फॉर्म जमा करने के बाद इधर-उधर भटकना नहीं पड़े. दूसरी ओर बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के पंसस सुनील गुप्ता ने भी मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म जमा करने के बाद पावती रसीद नहीं मिलने की शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें