Jharkhand News (चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम) : झारखंड में पीए इंट्री कराये बिना तथा ब्लैक लिस्टेड वाहनों से पूर्वी सिंहभूम जिला के चाकुलिया स्थित झारखंड स्टेट फूड कॉरपोरेशन गोदाम से खाद्यान्न का उठाव कर डोर स्टेप डिलिवरी की जा रही है. इस मामले की शिकायत पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने ट्वीट कर झारखंड पुलिस एवं पूर्वी सिंहभूम डीसी सूरज कुमार से की.
बहरागोड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने अपने ट्वीट में कहा कि इससे राज्य के राजस्व को क्षति पहुंचाया जा रहा है. अवैध परमिट के ट्रकों पर खाद्यान्न की डिलिवरी की जा रही है. ट्वीट में लिखा है कि पुलिस द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस चेकिंग में कड़ाई की जा रही है, लेकिन ब्लैक लिस्टेड वाहनों के कागजात की जांच नहीं की जा रही है. उन्होंने इस मामले में FIR दर्ज करने की मांग की है.
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने वाहनों की तस्वीर एवं नंबर भी ट्विटर एकाउंट में शेयर किया है. पश्चिम बंगाल में ब्लैक लिस्टेड हो चुके वाहनों का उपयाेग हो रहा है. इस वाहन का इस्तेमाल चाकुलिया JSFC गोदाम से खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलिवरी में की जा रही है. दूसरे वाहन का टैक्स और परमिट भी फेल है. साथ ही इसका पीए भी नहीं कराया गया है.
Also Read: जमशेदपुर में जल्द शुरू होगा लेट नाइट वेंडिंग जोन, देर रात चहल-पहल से सुरक्षित होगा शहर
तीसरे वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट फेल हो चुका है. इसके अलावा झारखंड में इसका पीए नहीं कराया गया. इसके बावजूद इसे राज्य में चलाया जा रहा है. इन वाहनों का इस्तेमाल डोर स्टेप डिलिवरी के संबंधित संवेदक द्वारा किया जा रहा है. कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जमशेदपुर पुलिस की ओर से कहा गया कि मामले को संज्ञान में लिया गया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
Posted By : Samir Ranjan.