Jamshedpur news. सुविधा केंद्र में बंगाल का आलू 36 व यूपी का 25 रुपये प्रति किलो

- कृषि पदाधिकारी ने बाजार समिति में आलू बिक्री सुविधा केंद्र का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 6:06 PM

जिले में आलू की कोई कमी नहीं है : कृषि पदाधिकारी

Jamshedpur news.

जिले में आलू की जमाखोरी व कालाबाजारी नहीं हो तथा जिलेवासियों को उचित मूल्य पर आलू उपलब्ध हो, इस बाबत उपायुक्त के निर्देशानुसार कृषि बाजार समिति, परसुडीह में आलू की बिक्री के संबंध में कृषि पदाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया है कि प्रशासन की तरफ से खोले गये आलू बिक्री सुविधा केंद्र सुचारू रूप से कार्यरत हैं. सुविधा केंद्र के माध्यम से बंगाल का आलू 36 रुपये प्रति किलोग्राम एवं यूपी का आलू 25 रुपये प्रति किलोग्राम आमजन के लिए उपलब्ध है. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि बंगाल का आलू के अलावा यूपी के आलू की कई गाड़ियां अनलोड के लिए खड़ी थी. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में आलू की कोई कमी नहीं है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार बंगाल के आलू के अलावा भी दूसरे राज्य से आलू मंगाया जा रहा है. साथ ही जमाखोरी व कालाबाजारी करने वालों पर भी सतत निगरानी रखी जा रही. किसी भी प्रकार के खाद्यान्न की कालाबाजारी व जमाखोरी के विरुद्ध दोषियों को चिह्नित कर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. सभी आमजन से भी उन्होंने अपील की है कि ग्राहक सेवा केंद्र से उचित मूल्य पर आलू की खरीदारी करें. निरीक्षण के दौरान कृषि निरीक्षक व अन्य कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version