11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड आएं तो यहां पर न भूलें चाय की चुस्कियां लेना, नेता से लेकर अधिकारी तक हैं इसके दीवाने

श्याम गोराई 36 वर्ष पूर्व औद्योगिक क्षेत्र में एक झोपड़ी बना चाय बेचनी शुरू की. उस समय मात्र 10 पैसे में एक कप चाय बेचते थे. कुछ वर्षों तक वहां चाय बेची, लेकिन वर्ष 1990 में आदित्यपुर थाना के पास बाजार में एक टेबुल लगाकर चाय बेचनी शुरू की

Jharkhand News: यदि आप आदित्यपुर आते हैं और किसी काम से आदित्यपुर थाना की ओर से दिंदली बाजार जाते हैं, तो श्याम गोराई (52 वर्ष) की दुकान में चाय की चुस्की लेना न भूलें. इनकी दुकान के चाय के दीवाने सब्जी बेचने वालों से लेकर नेता व अधिकारी तक हैं. चौथी कक्षा तक पढ़े श्याम 16 साल की उम्र से चाय बेच रहे हैं. वे बताते हैं कि मां, पिता, चार भाई, तीन बहनों का बड़ा परिवार था. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी.

जिस कारण 36 वर्ष पूर्व औद्योगिक क्षेत्र में एक झोपड़ी बना चाय बेचनी शुरू की. उस समय मात्र 10 पैसे में एक कप चाय बेचते थे. कुछ वर्षों तक वहां चाय बेची, लेकिन वर्ष 1990 में आदित्यपुर थाना के पास बाजार में एक टेबुल लगाकर चाय बेचनी शुरू की. कहा कि प्रतिदिन सुबह चार बजे दुकान खोलने के लिए साढे़ तीन बजे पहुंच जाते हैं और रात नौ बजे तक लोगों को चाय पिलाते हैं.

प्रतिदिन 70 लीटर दूध से करीब 1000 लोगों को चाय पिला रहे हैं. दुकान की कमाई से ही दो बहनों की शादी की. श्याम बताते हैं कि दुकान से ही पूरे परिवार का भरण-पोषण हो रहा है. दुकान में पत्नी राधिका देवी व पुत्र प्रदीप गोराई व गौरांग उनका सहयोग कर रहे हैं.

सरकार दे स्थायी दुकान

श्याम बताते हैं कि 36 वर्षों से जैसे-तैसे दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. लेकिन आज भी फुटपाथ पर रहकर ही लोगों की सेवा कर रहे हैं. कई बार प्रशासन द्वारा दुकानें हटा दी जाती हैं. उस समय स्थिति खराब हो जाती है. इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि एक स्थायी दुकान की व्यवस्था हो जाये, तो बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें