Jamshedpur news.
मानगो अंचल के बेताकोचा गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को कचरा डंपिंग का पुरजोर विरोध किया. गांव के महिला व पुरुषों ने मानगो नगर निगम की कचरा डंपिंग वाहन को विरोध-प्रदर्शन कर कचरा गिराने से रोक दिया. ग्रामीणों के विरोध-प्रदर्शन के बाद वहां एमजीएम थाना की पुलिस बल पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला को शांत कराया.डंपिंग की जगह चयनित करने से पहले ग्रामसभा बुलानी चाहिए थी : ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें उनके मौजे में डंपिंग की जगह को चयनित किये जाने की कोई जानकारी नहीं है. इसे लेकर गांव के ग्राम प्रधान व मुखिया तक को जानकारी नहीं है. ग्रामीणों को अंधेरा में रखकर इस तरह का काम किया जा रहा है. डंपिंग की जगह चयनित करने से पहले ग्रामसभा बुलायी जानी चाहिए थी. विरोध-प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने उपायुक्त के नाम एक मांग पत्र मानगो नगर निगम के अधिकारी को सौंपा. इस दौरान बेताकोचा गांव के ग्राम प्रधान अलिन सिंह सरदार, आशुतोष सरदार, देवघर पंचायत के मुखिया शशि सिंह सरदार, पलासबनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुफल सिंह सरदार, सुबोध गौड़, राजा राम मार्डी, श्रवण सिंह सरदार, राजेश सिंह, अर्जुन गौड़ समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है