जुगसलाई टाटा पिगमेंट अंडरब्रिज में पानी निकासी के होंगे बेहतर इंतजाम

जुगसलाई के टाटा पिगमेंट गेट के पास स्थित अंडरब्रिज में पानी की निकासी करने के लिए बेहतर इंतजाम किये जायेंगे. इसको लेकर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने मॉकड्रिल किया.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 7:50 PM

रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने किया मॉकड्रिल

पानी की निकासी के स्थायी समाधान की संभावनाओं को तलाशा

जमशेदपुर :

जुगसलाई के टाटा पिगमेंट गेट के पास स्थित अंडरब्रिज में पानी की निकासी करने के लिए बेहतर इंतजाम किये जायेंगे. इसको लेकर रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने मॉकड्रिल किया. बारिश के दौरान इन लोगों ने देखा कि पानी का जमाव कितना हो रहा है. पानी की निकासी तत्काल कैसे की जा सकती है. इस दौरान वहां मोटर लगाकर पानी की निकासी की गयी. टाटानगर रेलवे स्टेशन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने पूरे क्षेत्र का दौरा किया. पानी की निकासी स्थायी तौर पर कैसे हो, बारिश का पानी आसानी से कैसे निकल जाये, इन सारी संभावनाओं को तलाशा. रंजीत कुमार ने बताया कि पानी की निकासी के लिए सारे अंडरब्रिज का वे लोग दौरा कर रहे हैं. इसके अलावा पानी की निकासी का इंतजाम कर रहे हैं, ताकि बरसात के पहले यह तैयारी हो जाये और वाटर लॉगिंग की समस्या से लोगों को परेशान होना नहीं पड़े. गौरतलब है कि अक्सर यहां जल जमाव की स्थिति हो जाती है. इससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि रेलवे अलर्ट मोड में काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version