जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी की रिजर्व टीम 3-6 जनवरी तक पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के भद्रेश्वर में आयोजित होने वाली भद्रेश्वर गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. इस टूर्नामेंट में जमशेदपुर एफसी के अलावा मोहम्मडन एससी, मोहन बागान एसजी और कालीघाट एफसी जैसी मजबूत टीमें हिस्सा ले रही है. तीन जनवरी को जेएफसी का पहला मैच मोहम्मडन स्पोर्टिंग के साथ होगा. टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले जेएफसी रिजर्व टीम को मुख्य कोच कैजाद ने कहा कि युवाओं के लिए यह एक अच्छा टूर्नामेंट है. जहां, वे अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं. इस टूर्नामेंट में कई बड़ी टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसके खिलाफ खेलने से युवा खिलाड़ियों में आत्मविश्वास व स्किल डेवेलप होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है