जीवन के उद्देश्य व दिशा को दर्शाती है भागवत कथा : आदित्य पंडित

नारायणपुर मे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 11:39 PM

प्रतिनिधि, पोटका पोटका प्रखंड की हरिणा पंचायत के नारायणपुर गांव में सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का शुभारंभ हुआ. यह 10 नवंबर तक चलेगा. कथा से पहले सुबह में भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक श्री श्री आदित्य पंडित जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्यों एवं दिशा को दर्शाती है. इसके सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल भी मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजक समिति के अध्यक्ष पार्थो मंडल, सचिव गौतम मंडल, कोषाध्यक्ष कुशध्वज खांडवाला के अलावे जयहरि सिंह मुंडा, उज्जवल मंडल, पल्टू मंडल, अनूपम मंडल, दुलाल मंडल, तारा शंकर मंडल, सुकुमार मंडल, धनंजय सरदार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version