21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिदगोड़ा न्यू सिनेमा दुर्गापूजा पंडाल का हुआ भूमि पूजनइस साल दिखेगा स्वामी नारायण मंदिर

श्री श्री न्यू सिदगोड़ा दुर्गा पूजा काली पूजा कमेटी सिनेमा मैदान में रविवार को दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह के संरक्षण में किया गया.

फोटो गोस्वामी वरीय संवाददाता, जमशेदपुर श्री श्री न्यू सिदगोड़ा दुर्गा पूजा काली पूजा कमेटी सिनेमा मैदान में रविवार को दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह के संरक्षण में किया गया. भूमिपूजन पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कराया गया. पूजा समिति के मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने बताया कि इस साल भी यहां भव्य पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. इस बार गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर का प्रारूप दिखेगा, जो अपने आप में भव्य है. पूजा पंडाल की लंबाई 90 और चौड़ाई 50 से 60 फीट होगी. पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से आये 55 से 60 कारीगर आज से पंडाल को सजाने में जुट जायेंगे. मुख्य द्वार से प्रवेश करते ही एक मंदिर होगा, जिसमें ब्रह्मा, विष्णु, महेश और अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की जायेगी. इसके उतर में, मां दुर्गा का मुख्य मंदिर होगा. जो इस पंडाल की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान होगी. साल 1953 से यहां दुर्गा पूजा अपने अलग ही रूप में होते आ रही है. इस बार भी भव्य पंडाल और मेला का आयोजन होगा. इस मौके पर राजश्री, राजा चौधरी, प्रदीप सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें