भुवनेश्वर-एक्सप्रेस को केंद्रीय रेल मंत्री ने दिखाई हरी झंडी, वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस है बोगी, जानें रूट
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तेजस रैक के साथ भुवनेश्वर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. मौजूदा रैक को अत्याधुनिक सुविधा से लैस तेजस रैक में बदल कर रेलवे ने ट्रायल रन किया है, जिसमें यात्रियों के आराम व सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है.
Indian Railway News: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के खोरधा में ट्रेन प्रबंधन केंद्र का उद्घाटन किया और तेजस रैक के साथ भुवनेश्वर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के मौजूदा रैक को अत्याधुनिक सुविधा से लैस तेजस रैक में बदल कर रेलवे ने ट्रायल रन किया है. तेजस रैक से सुसज्जित भुवनेश्वर-राजधानी ट्रेन के ट्रायल रन का शुभारंभ सोमवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से किया गया. ट्रेन के रैक में बदलाव से यात्रियों को भुवनेश्वर से दिल्ली के सफर का सुखद अनुभव होगा. ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटे है.
इन स्टेशन पर होगा ठहराव
भुवनेश्वर से दिल्ली जाने के क्रम में यह ट्रेन टाटा नगर रेलवे समेत कुल 13 रेलवे स्टेशन (कटक, भद्रक, बालासोर, हिजली, टाटानगर, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा, गया, दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, नयी दिल्ली) पर रुकेगी. ट्रायल रन के बाद अत्याधुनिक तेजस रैक वाले ट्रेन में सफर का आनंद टाटा नगर रेलवे स्टेशन से जुड़े लोग भी उठा सकेंगे. हालांकि, रेलवे पटरी पुराना होने के कारण झारखंड में इस ट्रेन की स्पीड 160 किमी की जगह 130 किमी प्रतिघंटा होगी.
अत्याधुनिक कोच में मिलेगी ये सुविधा
अत्याधुनिक तेजस रैक के सभी कोच का दरवाजा ऑटोमेटिक सिस्टम से सुसज्जित है. रैक का सभी दरवाजे सेंट्रलाइजिड सिस्टम से जुड़े हैं. सभी दरवाजे बंद होने के बाद ही ट्रेन खुलेगी. हर कोच में सीसीटीवी कैमरा व डिस्पले बोर्ड लगा है. डिस्पले बोर्ड के जरीये यात्रियों को अगले स्टेशन की दूरी, समय व सुरक्षा संबंधी संदेश दिये जायेंगे. इस तरह से बर्थ बनाया गया है ताकि यात्रियों को सुखद यात्रा का अनुभव हो. कोच में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है. शौचालय में बेहतर साफ-सफाई के लिये कई तरह के ऑटोमेटिक मशीन लगाये गये हैं. जिससे शौचालय में हमेशा खुशबू छायी रहेगी. कुल मिलाकर नये कोच में यात्रियों के आराम व सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है.
#WATCH | Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw inaugurates the train management centre at Khordha (Odisha) and flags off Bhubaneshwar Express with Tejas rake. pic.twitter.com/nWrcnlMnRb
— ANI (@ANI) August 14, 2023
Also Read: ओरमांझी-गोला एक्सप्रेस-वे का काम तेज, इन 16 गांवों से होकर गुजरेगी सड़क