15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटानगर होकर चलने वाली भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस के तेजस रैक का ट्रायल रन आज, वर्ल्ड क्लास की हैं सुविधाएं

भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के रैक में बदलाव से यात्रियों को भुवनेश्वर से दिल्ली के सफर में सुखद अनुभव होगा. ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है. भुवनेश्वर से दिल्ली जाने के क्रम में यह ट्रेन टाटा नगर रेलवे समेत कुल 13 रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.

जमशेदपुर: भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के मौजूदा रैक को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस रैक में बदल कर रेलवे ट्रायल रन करने जा रहा है. तेजस रैक से सुसज्जित भुवनेश्वर-राजधानी ट्रेन के ट्रायल रन का शुभारंभ सोमवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से किया जायेगा. भुवनेश्वर से दिल्ली जाने के क्रम में यह ट्रेन टाटा नगर रेलवे समेत कुल 13 रेलवे स्टेशन (कटक, भद्रक, बालासोर, हिजली, टाटानगर, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमोह, कोडरमा, गया, दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, नयी दिल्ली) पर रुकेगी. अत्याधुनिक तेजस रैक वाले ट्रेन में सफर का आनंद टाटा नगर रेलवे स्टेशन से जुड़े लोग भी उठा सकेंगे. हालांकि रेलवे पटरी पुराना होने के कारण झारखंड में इस ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर की जगह 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. कोच में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है.

सफर में होगा सुखद अनुभव

भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के रैक में बदलाव से यात्रियों को भुवनेश्वर से दिल्ली के सफर में सुखद अनुभव होगा. ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसमें विश्वस्तरीय सुविधाएं हैं. भुवनेश्वर से दिल्ली जाने के क्रम में यह ट्रेन टाटा नगर रेलवे समेत कुल 13 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

Also Read: PHOTOS:रांची विश्वविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान का आगाज,राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन रवाना करेंगे तिरंगा यात्रा

इन 13 स्टेशनों पर होगा ठहराव

भुवनेश्वर से दिल्ली जाने के क्रम में यह ट्रेन टाटा नगर रेलवे समेत कुल 13 रेलवे स्टेशन (कटक, भद्रक, बालासोर, हिजली, टाटानगर, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमोह, कोडरमा, गया, दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, नयी दिल्ली) पर रुकेगी.

Also Read: सावन के पुरुषोत्तम मास में शिव का गण मानकर रांची के स्पेशल बच्चों की पूजा, इस एसोसिएशन ने ऐसे बांटीं खुशियां

सफर का आनंद टाटा नगर रेलवे स्टेशन से जुड़े यात्री भी ले सकेंगे

भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस का ट्रायल रन के बाद अत्याधुनिक तेजस रैक वाले ट्रेन में सफर का आनंद टाटा नगर रेलवे स्टेशन से जुड़े लोग भी उठा सकेंगे. हालांकि रेलवे पटरी पुराना होने के कारण झारखंड में इस ट्रेन की स्पीड 160 किलोमीटर की जगह 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी.

Also Read: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस: बाबूलाल मरांडी ने की पंजाबी समाज के देश प्रेम की सराहना, रांची में कल मौन जुलूस

अत्याधुनिक कोच में मिलेंगी ये सुविधाएं

अत्याधुनिक तेजस रैक के सभी कोच का दरवाजा ऑटोमेटिक सिस्टम से सुसज्जित है. रैक का सभी दरवाजा सेंट्रलाइजिड सिस्टम से जुड़े हैं. सभी दरवाजा बंद होने के बाद ही ट्रेन खुलेगी. हर कोच में सीसीटीवी कैमरा व डिस्पले बोर्ड लगा है.

Also Read: PHOTOS: स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल, पलामू में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख करेंगे ध्वजारोहण

डिस्पले बोर्ड के जरिये यात्रियों को मिलेंगे संदेश

डिस्पले बोर्ड के जरिये यात्रियों को अगले स्टेशन की दूरी, समय व सुरक्षा संबंधी संदेश दिये जायेंगे. इस तरह से बर्थ बनाया गया है ताकि यात्रियों को सुखद यात्रा का अनुभव हो.

Also Read: PHOTOS: स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल, रांची के मोरहाबादी में डीआईजी व डीसी ने ली परेड की सलामी

कोच में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान

कोच में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है. शौचालय में बेहतर साफ-सफाई के लिये कई तरह के ऑटोमेटिक मशीन लगायी गयी है. इससे शौचालय में हमेशा खुशबू छायी रहेगी. कुल मिलाकर नये कोच में यात्रियों के आराम व सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है.

Also Read: VIDEO: स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल, रांची में डीआईजी व डीसी ने ली परेड की सलामी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें