मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
भुइयांडीह नंदनगर में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के ग्रीन राशन कार्ड कोटे का जब्त 26 बोरा अनाज के मामले में संयुक्त जांच दल ने गड़बड़ी की पुष्टि की है. विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक दो सदस्यीय संयुक्त जांच दल ने मंगलवार को खाद्यान्न कालाबाजारी के इस पूरे मामले में सघन जांच की, इसमें पाया कि डोर स्टेप डिलीवरी ट्रांसपोर्टर, पीडीएस डीलर की भूमिका संदिग्ध है दोनों के खिलाफ विधि संवत कार्रवाई की अनुशंसा करते हुए एक रिपोर्ट विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी को सौंपी हैं.गौरतलब हो कि 12 दिन पूर्व 11 मई को भुइयांडीह नंदनगर में धालभूम अनुमंडल एसडीओ पारुल सिंह ने सरकारी राशन(झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत बने ग्रीन राशन कार्डधारियों का) के चावल की कालाबाजारी की गुप्त सूचना के आधार पर औचक छापेमारी कर 26 बोरा चावल जब्त की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है