डोबो डैम में भुइयांडीह बाबूडीह बस्ती का किशोर डूबा

भुइयांड़ीह बाबूडीह का छात्र डोबो में नदी में डूबा

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:23 PM

– तीन दोस्तों के साथ गया था नहाने, देर शाम डैम में होती रही तलाश (फोटो है) वरीय संवाददाता, जमशेदपुर भुइयांडीह बाबूडीह निवासी व दूध विक्रेता अखिलेश यादव का बेटा अमन यादव ( 15 वर्ष) कपाली ओपी अंतर्गत डोबो डैम में शुक्रवार को डूब गया. अमन अपने तीन दोस्तों के साथ डैम में नहाने गया था. घटना अपराह्न करीब 2.30 बजे की है. अमन भुइयांडीह एनएमएल कॉलोनी स्थित बाल ज्ञान हाई स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है. जानकारी मिलने पर अमन यादव के घरवाले समेत स्थानीय लोग डोबो डैम पहुंचे. सूचना मिलने पर कपाली ओपी की पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने मछुआरों की मदद से डैम में देर शाम तक तलाश की, लेकिन अमन का पता नहीं चल पाया. अमन अखिलेश यादव का मंझला बेटा है. अखिलेश यादव ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे अमन एग्रिको मैदान में दौड़ने गया था. सात बजे वह मैदान से लौटा. जिसके बाद बस्ती के पप्पू नामक युवक ने उसे डोबो चलने के लिए जिद करने लगा. हालांकि अमन ने हमें नहीं बताया. वह दोस्तों के साथ डोबो डैम चला गया. शाम करीब चार बजे बड़ा बेटा अंकित ने फोन कर बताया कि अमन डोबो डैम में डूब गया है. अंकित अपने गांव बीमार दादी का लाने गया है. हमलोग डोबो डैम गये, लेकिन देर शाम तक बेटा का पता नहीं चल सका. इधर, कपाली थाना की पुलिस के अनुसार अमन का पता नहीं चल सका है. शनिवार को गोताखोर की मदद से डैम में तलाश की जायेगी. अमन टेम्पो से दोस्तों के साथ डोबो डैम पहुंचा था. सभी डैम में स्नान कर रहे थे. इसी दौरान अमन पानी में डूब गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version