15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम में ‘भूमिज’ को नहीं मिला ST का दर्जा, पोटका विधायक संजीव सरदार ने एकजुट करने पर दिया जोर

असम दौरे पर गये JMM के पोटका विधायक संजीव सरदार का पारंपरिक रूप से स्वागत हुआ. इन्हें बताया गया कि असम में भूमिज समाज को ST का दर्जा प्राप्त नहीं है. इस पर श्री सरदार ने कहा कि देशभर के भूमिज समाज के लिए एकजुटता के साथ काम किया जायेगा.

Jharkhand News: झारखंड विधानसभा प्राक्कलन समिति (Jharkhand Legislative Assembly Estimates Committee) के साथ असम दौरे में गये पोटका के विधायक संजीव सरदार मंगलवार को असम में रहने वाले भूमिज समाज के लोगों से मिले. वह नौगांव जिला अंतर्गत सिमानाबस्ती गांव गये, जहां भूमिज समाज के लोगों ने पारंपरिक रूप से स्वागत किया.

असम में भूमिज समाज को नहीं मिली है ST का दर्जा

इस अवसर पर ऑल असम भूमिज समाज के नौगांव जिला अध्यक्ष रघुनाथ भूमिज ने असम में रह रहे भूमिज समाज के लोगों की स्थिति और समाज संगठन के बारे में जानकारी दिये. कहा कि असम में भूमिज समाज के लोगों को आज भी अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe- ST) का दर्जा नहीं मिला है, जिसको लेकर समाज के लोग लगातार आंदोलन कर रहे है. कहा कि यहां भूमिज समाज के लोगों की जनसंख्या ढाई लाख से अधिक है जो 15 जिलों के विभिन्न स्थानों में निवास करते हैं. इनमें कुछ लोग गांव में रहते हैं, तो कुछ लोग बागान क्षेत्र में निवास करते हैं. समाज के सभी लोग एकजुट हैं और सामाजिक काम में सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

भूमिज समाज हो एकजुट : संजीव सरदार

विधायक श्री सरदार भूमिज समाज के सभी घरों में गये, जहां उन्हें स्वागत के साथ-साथ सम्मान स्वरूप असमीया गमछा प्रदान किया गया. विधायक श्री सरदार ने बताया कि असम में भूमिज समाज के लोगों से मिलकर काफी अच्छा लगा और आपनत्व का एहसास हुआ. समाज के लोग संगठित हैं. साथ ही हक और अधिकार को लेकर काफी जागरूक हैं. बच्चों को शिक्षा देने का काम कर रहे हैं. आनेवाले दिनों में देशभर के भूमिज समाज के लोगों को एकजुट करने का काम किया जायेगा. इस अवसर पर स्थानीय दिलीप भूमिज, प्रणय भूमिज, अनंत भूमिज समेत समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Also Read: Indian Railways News:ट्रेनों से करना चाहते हैं यात्रा तो जान लें Status,रेलवे ने कई गाड़ियों को किया रद्द

अपने लोग आते हैं तो अच्छा लगता है : रघुनाथ भूमिज

ऑल असम भूमिज समाज के नौगांव जिला अध्यक्ष रघुनाथ भूमिज ने कहा कि अपने लोग आते हैं, तो काफी अच्छा लगता है. हमारे पूर्वज भी कभी झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र के थे, जो आज से 200 साल पहले चाय बागान में काम करने के लिए आये थे और यहीं बस गये. आज वह असम के निवासी हैं, लेकिन अपने पूर्वज क्षेत्र के लोग आते हैं, तो काफी अच्छा लगता है. यह रिश्ता और मजबूत हो, यह प्रयास हमारे युवाओं को करना चाहिए. झारखंड के विधायक संजीव सरदार काफी युवा हैं. विधायक श्री सरदार से समाज के लोगों को काफी उम्मीद है. भविष्य में देशभर में रहनेवाले समाज के लोगो को जोड़ने का काम होगा.

युवाओं के आदर्श हैं संजीव सरदार : दिलीप भूमिज

भूमिज समाज के युवा दिलीप भूमिज ने कहा कि विधायक संजीव सरदार से मिलकर काफी अच्छा लगा. श्री सरदार की जानकारी सोशल मीडिया से मिलते रहता है. वह युवाओं के आदर्श हैं. आनेवाले दिनों में विधायक श्री सरदार को सामाजिक कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें