Jamshedpur news. जेएनएसी के छह पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती के लिए 27 जनवरी को लगेगी बोली

सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले ठेकेदार को एक साल के लिए पार्किंग की बंदोबस्ती मिलेगी

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 9:05 PM

Jamshedpur news.

जेएनएसी एरिया के छह पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती के लिए 27 जनवरी को बोली लगेगी. साकची और बिष्टुपुर के तीन-तीन पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती के लिए 20 जनवरी से 22 जनवरी तक टेंडर फॉर्म मिलेगा. 27 जनवरी को शाम चार बजे जेएनएसी कार्यालय में डाक होगा. सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले ठेकेदार को एक साल के लिए पार्किंग की बंदोबस्ती मिलेगी. पार्किंग बंदोबस्ती के नियम और शर्त पूर्व की तरह ही रहेंगे. बिष्टुपुर क्षेत्र के छह नंबर पार्किंग एरिया की बंदोबस्ती के लिए बोली 89 लाख 50 हजार से शुरू होगी. सभी पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती के लिए अलग- अलग टर्न ओवर राशि तय की गयी है. वहीं निविदा फॉर्म की कीमत पांच से लेकर 10 हजार रुपये रखी गयी है. वर्तमान में जमशेदपुर अक्षेस के स्तर से डिपार्टमेंटल स्तर पर वाहनों से पार्किंग की वसूली हो रही है.

डिपार्टमेंटल स्तर पर राजस्व वसूली घटी

एक साल से ज्यादा समय से साकची और बिष्टुपुर के छह पार्किंग स्थलों में पार्किंग शुल्क की वसूली डिपार्टमेंटल स्तर पर हो रही है. इससे हर माह सरकारी राजस्व कम प्राप्त हो रहा है. ज्यादातर जगहों पर पूर्व पार्किंग ठेकेदार ही पार्किंग शुल्क की वसूली कर रहे हैं. डिपार्टमेंटल स्तर पर पार्किंग शुल्क लेने के लिए पार्किंग ठेकेदार एड़ी चोटी का जोर लगाये हुए हैं. जेएनएसी एरिया में पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती संवेदकों के नहीं आने की वजह से यही है. पार्किंग ठेकेदारों ने कहा कि इस बार भी टेंडर नहीं होगा. ठेकेदार टेंडर फॉर्म नहीं जमा करेंगे.

क्षेत्र – बोली शुरू करने की राशि

साकची क्षेत्र संख्या 3 : 85 लाख 10 हजार

साकची क्षेत्र 4 नंबर : 16 लाख 30 हजार

साकची क्षेत्र संख्या 5 : 30 लाख 10 हजारबिष्टुपुर क्षेत्र संख्या 6 : 89 लाख 50 हजारबिष्टुपुर क्षेत्र संख्या 7 : 37 लाख 90 हजार

बिष्टुपुर क्षेत्र संख्या 8 : 20 लाख 80 हजार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version