जमशेदपुर में दिवाली से पहले बड़ी कार्रवाई, पटाखे की कई दुकानों में छापा, तीन दुकानें सील

जमशेदपुर के रिहायशी इलाकों में दिवाली से पहले बड़ी कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई पटाखा के भंडारण और बिक्री को लेकर की गई है. प्रशासन की छापेमारी छह घंटे चली. जहां तीन दुकानों को सील कर दिया गया, दो ट्रक पटाखे जब्त हो गए, तीन कारोबारियों पर केस हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 7, 2023 10:37 AM

Jamshedpur News: पटाखों की बिक्री को लेकर दीपावली से पहले प्रशासन की छापेमारी शुरू हो गयी है. सोमवार को धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा के आदेश पर रिहायशी क्षेत्र जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में पटाखों का भंडारण और बिक्री करने वाले कारोबारियों की दुकानों और गोदामों में औचक छापेमारी की गयी. इस दौरान बड़ी मात्रा में पटाखा जब्त किया गया. गुप्त सूचना पर शाम चार बजे से रात 10 बजे तक (छह घंटे) छापेमारी चली. कार्रवाई में जुगसलाई बाटा चौक स्थित पटाखे की तीन दुकान और गोदाम से करीब दो ट्रक पटाखा जब्त किया गया, जिसे जुगसलाई थाना लाया गया. इसके बाद दुकान और गोदाम को सील कर दिया गया. ये दुकानें जीन इंटरप्राइजेज पटाखा के मालिक लोचन मंगोतिया, भारत ट्रेडर्स के गुरमेद सिंह और विक्की खीरवाल की हैं. इनके खिलाफ अवैध रूप से पटाखा का भंडारण, बिक्री और ट्रांसपोर्टेशन करने का केस जुगसलाई नगर परिषद के सिटी मैनेजर ज्योति पूंज पांडेय के बयान पर जुगसलाई थाना में दर्ज किया गया है. इनसे पूछताछ की जा रही है. देर रात तक जुगसालई थाना में जब्त पटाखों का वजन किया जा रहा था. सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी टीम में कार्यपालक दंडाधिकारी सुमित प्रकाश, नये कार्यपालक दंडाधिकारी सुदीप्त राज, जुगसलाई थाना प्रभारी कुणाल कुमार के अलावा सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे. जिला प्रशासन ने पूरी कार्रवाई की वीडियो रिकार्डिंग करायी है. जुगसलाई नगर परिषद केस दर्ज होने के बाद इन दुकानदारों के खिलाफ अन्य मामलों की भी जांच करेगा और जुर्माना लगायेगा.

  • तीन दुकानों को किया सील, दो ट्रक पटाखा जब्त, तीन कारोबारियों पर केस

  • छह घंटे छापेमारी

  • सोमवार शाम चार बजे से रात 10 बजे तक चली छापेमारी

  • नगर परिषद के सिटी मैनेजर के बयान पर नामजद केस दर्ज

  • जीन इंटरप्राइजेज पटाखा के मालिक लोचन मंगोतिया, भारत ट्रेडर्स के गुरमेद सिंह और विक्की खीरवाल की दुकानें सील

  • पटाखा कारोबारी और भारत ट्रेडर्स के मालिक गुरमेद सिंह के यहां से भारी मात्रा में मिला है पटाखा, पिछले साल भी हुआ था बरामद

यहां हुई कार्रवाई

जमशेदपुर के जुगसलाई रिहायशी इलाके में प्रतिबंध के बावजूद पटाखों का भंडारण और बिक्री करने की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम ने छह अलग-अलग दुकानों और गोदामों में औचक छापेमारी की. इसमें स्टेशन स्थित आरके गुलाटी, पवन गुलाटी, राजू बरवारिया, लोचन मंगोतिया, गुरमेद सिंह, विक्की खिरवाल व अन्य कारोबारी शामिल हैं. इसमें से तीन जगहों में गड़बड़ी मिली. प्रशासन जुगसलाई रिहायशी इलाके में चल रही पटाखा दुकान, हाइवे (एनएच 33) और हाता लाइन में गोदाम के लाइसेंस की जांच कर रही है.

आबादी वाले इलाकों में पटाखा बिक्री की अनुमति नहीं है. खुले स्थानों पर लाइसेंस के साथ पटाखा बिक्री की इजाजत है. लेकिन जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद पटाखे के अवैध कारोबार की सूचना मिली थी, अवैध रूप से पटाखा का कारोबार करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गयी. कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

पीयूष सिन्हा, एसडीओ, धालभूम अनुमंडल

Next Article

Exit mobile version