24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur news. ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

- दुर्घटना : घटनास्थल से भाग निकला चालक, पुलिस ने जब्त किया वाहन

Jamshedpur news. आदित्यपुर

मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे आदित्यपुर-कांड्रा मुख्य मार्ग पर पेब्को मोटर्स के पास अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार शास्त्रीनगर (कदमा) निवासी गुरुचरण सिंह (37) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रेलर (संख्या जेएच05सीजेड4943) का चालक वहां से भाग निकला. दुर्घटना के बाद काफी भीड़ लग गयी और लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पाकर पहुंची आदित्यपुर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया और ट्रेलर को जब्त कर थाने ले गयी. मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने गाड़ी के चालक की गिरफ्तारी की मांग की.

ड्यूटी जा रहा था गुरुचरणआदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि गुरुचरण सिंह औद्योगिक क्षेत्र स्थित हाइको कंपनी में काम करता था. घटना के समय वह ड्यूटी जा रहा था. उसकी बाइक बगल में खड़ी थी, जिससे पता चलता है कि वह भी वहीं खड़ा था और ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मृतक विवाहित था.

कदमा सिख नौजवान सभा के प्रधान थे गुरुचरण सिंह

जमशेदपुर. मृतक गुरुचरण सिंह कदमा सिख नौजवान सभा के प्रधान थे. सुबह मौके पर स्थानीय व सिख समाज के लोग भारी संख्या में पहुंचे. उनमें मृतक के भाई व कदमा गुरुद्वारा के प्रधान बलदेव सिंह, ट्रस्टी ताजवीर कलसी, रामगढ़िया सभा के प्रधान केपीएस बंसल व कई अन्य समाज के लोग शामिल थे. केंद्रीय कमेटी के अधिकारियों को खबर मिलने पर कमेटी के चेयरमैन शैलेंद्र सिंह भी पहुंचे व उत्तेजित युवकों को समझा-बुझाकर शांत किया. लोगों के दबाव पर पुलिस पदाधिकारी ने ट्रेलर के मालिक महेश को बुलाया. उसी समय शैलेंद्र सिंह व कई अन्य लोग थाना पहुंचे. आपस में विचार-विमर्श के बाद ट्रेलर के मालिक को मृतक के माता-पिता व भाई की मौजूदगी में मुआवजा संबंधी बात करने की बात कहकर थाना से चले गये. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उनके माता-पिता बाहर गये हुए थे. रात तक लौट आयेंगे. उनके निधन पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन शैलेंद्र सिंह, चंचल सिंह, गुरचरण सिंह बिला, कदमा गुरुद्वारा के प्रधान बलदेव सिंह, ताजवीर कलसी व कई अन्य ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें