जमशेदपुर. सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज एसोसिएशन की ओर से गम्हरिया में पहली बिरसा मुंडा ऑल इंडिया ओपन फीडे रैपिड व ब्लिट्ज रेटिंग चेस प्रतियोगिता का आयोजन 26-27 अक्तूबर को होगा. प्रतियोगिता के सफल आयोजन के संदर्भ में सरायकेला-खरसावां जिला शतरंज संघ की एक बैठक मंगलवार को संपन्न हुई. बैठक में जिला शतरंज संघ के संरक्षक नंद कुमार, अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, विनोद कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, सचिव अजय कुमार व कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार मौजूद थे. बैठक के बाद संघ के सचिव अजय कुमार ने बताया कि पहली बार बिरसा मुंडा के नाम पर रैपिड व ब्लिट्ज रेटिंग चेस टूर्नामेंट हो रहा है. इस प्रतियोगिता में बंगाल के ग्रैंड मास्टर मित्रा गुहा व शप्तश्री, इंटरनेशनल मास्टर नीरज कुमार मिश्रा सहित लगभग 300 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. प्रतियोगिता के दौरान कुल 3 लाख रुपये की इनामी राशि दांव पर होगी. रैपिड वर्ग में दो लाख व ब्लिट्ज वर्ग में कुल एक लाख रुपये की इनामी राशि बांटी जायेगी. प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अगले वर्ष फरवरी में झारखंड में ब्लिट्ज व रैपिड का नेशनल टूर्नामेंट होना है. इससे खिलाड़ियों को इस फॉर्मेट को समझने व अच्छे खिलाड़ियों के साथ खेलने का अनुभव प्राप्त होगा. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन सरायकेला-खरसावां जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है