झारखंड : बिरसानगर पीएम आवास के लिए लोगों को अभी करना होगा लंबा इंतजार, मार्च में होगी लॉटरी
मशेदपुर अक्षेस का प्रयास है कि बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभुकों को अप्रैल में फ्लैट की चाबी सौंप दी जाये. जबकि नये आवास में लाभुकों की शिफ्टिंग अगस्त में करा दिया जाये.
अशोक झा, जमशेदपुर : बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना में खुद के घर का सपना देख रहे लोगों का सपना पूरे होने की फिलहाल उम्मीद नहीं है. क्योंकि अभी फ्लैट के दो ब्लॉक अप्रैल महीने में पूरे होने की उम्मीद है. जबकि शिफ्टिंग में पांच से छह महीने का वक्त लग सकता है. जमशेदपुर अक्षेस के उपनगर आयुक्त रवि प्रकाश ने किफायती आवास परियोजना का निर्माण करा रही जुडको (झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड) को प्राथमिकता के आधार पर दिसंबर 2023 में ही तत्काल दो ब्लॉक का निर्माण कार्य, सड़क, नाली, बिजली, पानी, सीवरेज- ड्रेनेज जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा था, ताकि लाभुकों को गृह प्रवेश कराया जा सके.
लेकिन दो ब्लॉक में अभी लाइट फिटिंग, फिनिशिंग, बिजली का ट्रांसफॉर्मर व लाइन डालने सहित अन्य कार्य पूरा होने में पांच से छह महीने का समय लग सकता है. ऐसे में जमशेदपुर अक्षेस का प्रयास है कि बिरसानगर प्रधानमंत्री आवास योजना के चयनित लाभुकों को अप्रैल में फ्लैट की चाबी सौंप दी जाये. जबकि नये आवास में लाभुकों की शिफ्टिंग अगस्त में करा दिया जाये. फिलहाल दो ब्लॉक में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. लाभुकों के देखने के लिए दो ब्लॉक में एक- एक फ्लैट को कंपलीट किया गया है.
Also Read : जमशेदपुर में बीच सड़क पर भिड़े दो सांड, वाहनों की लगी लंबी कतार, राहगीर हुए परेशान
तीन लाभुकों ने जमा की पूरी किस्त
बिरसानगर पीएम आवास के लिए मात्र तीन लाभुकों ने ही पूरी किस्त जमा की है. तीन चरणों में चयनित 5,384 लाभुकों में से 1937 लाभुकों के प्रथम किस्त जमा नहीं हुए हैं. 600 लाभुक ही दूसरी, 30 लाभुकों ने तीसरी और मात्र तीन लाभुकों ने चतुर्थ किस्त का भुगतान किया है.
फिलहाल हो रहा 7, 272 आवासों का ही निर्माण
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 के तहत बिरसानगर बन रहे किफायती आवास परियोजना जी प्लस 8 संरचना के अनुरूप 48 एकड़ जमीन में 32 ब्लॉक में 9,592 आवासों का निर्माण 705 करोड़ की लागत से कराया जाना था, लेकिन पर्याप्त भूमि नहीं मिलने के कारण महज 7, 272 आवासों का ही निर्माण हो रहा है. जबकि 2220 आवासों का निर्माण अभी शुरू नहीं किया गया है. इसका कारण प्रस्तावित स्थल पर अतिक्रमण होना है.
मार्च में फिर होगी लॉटरी
बिरसानगर में बन रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मार्च माह में सिदगोड़ा के टाउन हॉल में लॉटरी होगी. इसमें तय होगा कि लाभुकों को किस फ्लोर पर आवास मिलेगा. चौथे चरण के लिए 300 से ज्यादा आवेदन जमा हुए हैं. जिसके लिए लॉटरी होगी. बिरसानगर में पीएम आवास के लिए तीन चरणों में 5,384 लाभुकों का चयन किया गया था. पहले चरण में 3836 दूसरे चरण में 852 तथा तीसरे चरण में 696 लाभुकों को आवास आवंटन डीसी की अध्यक्षता में गठित समिति कर चुकी है.
अभी भी लाभुक कर सकते हैं आवेदन
जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में पीएम आवास के लिए आवेदन अभी भी मिल रहा है. इसके लिए 17 जून 2015 के पूर्व जेएनएसी एरिया का निवासी होने का प्रमाणपत्र चाहिए. इसके अलावा वोटर आइडी कार्ड, बैंक खाता, तीन लाख या उससे कम का आय प्रमाण पत्र, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति जरूरी है.
परियोजना एक नजर में
परियोजना स्थल : बिरसानगर
परियोजना का क्षेत्र : 48 एकड़
कुल फ्लैट की संख्या : 9592
प्रति फ्लैट की लागत : 6. 81 लाख
प्रति फ्लैट केंद्र सरकार का अंशदान : 1. 5 लाख
प्रति फ्लैट राज्य सरकार का अंशदान : 1 लाख
प्रति फ्लैट लाभुक का अंशदान : 4. 31 लाख
प्रति फ्लैट कारपेट एरिया : 313 वर्ग फीट
भवन का निर्माण : जी प्लस 8 संरचना
प्रति फ्लैट का आंतरिक विवरण : एक लिविंग रूम, एक बेडरूम, एक रसोई घर, एक शौचालय, एक बाथरूम व एक बालकनी
आवासीय परिसर में सुविधाएं : जलापूर्ति, सड़क, नाली, सीवरेज और ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, तार से बांउड्री की घेराबंदी, मुख्यद्वार, पार्किंग, पार्क, ग्रीन एरिया व अन्य