इंतजार खत्म : बिरसानगर पीएम आवास तैयार, जल्द होगा आवंटन, मिलेगी लिफ्ट की सुविधा

बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना में खुद के घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही उनके आशियाने का सपना पूरा होने वाला है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:49 PM

दो ब्लॉक में निर्माण कार्य लगभग पूरा

644 लाभुकों को पहले चरण में आवास देने की तैयारी अंतिम चरण में

वरीय संवाददाता , जमशेदपुर

बिरसानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना में खुद के घर का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही उनके आशियाने का सपना पूरा होने वाला है. दो ब्लॉक में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. एक ब्लॉक में 322 मकान हैं. यानि कुल 644 लाभुकों को पहले चरण में आवास देने की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 के तहत बिरसानगर में बन रहे किफायती आवास परियोजना जी प्लस-8 संरचना के अनुरूप 48 एकड़ जमीन में 32 ब्लॉक में 9,592 आवासों का निर्माण 705 करोड़ की लागत से कराया जाना है. वर्तमान में कुल 7372 भवनों का निर्माण हो रहा है.

हर ब्लॉक में चार लिफ्ट की रहेगी सुविधा

बिरसानगर पीएम आवास के हर ब्लॉक में चार लिफ्ट की सुविधा मिलेगी. ब्लॉक नंबर-8 व 23 में निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है. अप्रोच रोड का कार्य पूरा होते ही लाभुकों को आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. निर्माण कार्य करा रही ठेका कंपनी को अप्रोच रोड सहित तमाम सुविधा दोनों ब्लॉक में जल्द से जल्द बहाल कराने को कहा गया है.

बैंकों के माध्यम से दिलाया जा रहा लोन

लाभुकों को बैंकों के माध्यम से लोन जमशेदपुर अक्षेस दिला रही है. प्रति फ्लैट की लागत 6.81 लाख रुपये है. जिसमें प्रति फ्लैट केंद्र सरकार का अंशदान 1 लाख 5 हजार और राज्य सरकार का प्रति फ्लैट अंशदान एक लाख है. लाभुकों को केवल 4 लाख 31 हजार रुपये का भुगतान करना है. बिष्टुपुर केनरा बैंक शाखा से कई लाभुकों को लोन की राशि मिल चुकी है.

आप भी कर सकते हैं आवेदन

बिरसानगर पीएम आवास योजना में आवास के लिए आप भी आवेदन कर सकते हैं. पीएम आवास के आवंटन के लिए जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय के रूम नंबर-7 से आवेदन फॉर्म दिया जा रहा है. आवेदन फॉर्म सोमवार से शनिवार तक कार्यालय अवधि में वितरित किया जा रहा है.

ये है जरूरी दस्तावेज

आवेदन के साथ 17 जून 2015 के पूर्व जेएनएसी एरिया का निवासी होने का प्रमाणपत्र होना चाहिए. इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, तीन लाख या उससे कम का आय प्रमाण पत्र, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की प्रति जरूरी है. संबंधित बैंक में 5000 रुपये का भुगतान कर पंजीकरण कराना होगा. पंजीकरण पुस्तिका में स्पष्ट उल्लेख करना होगा कि आवेदक बिरसा नगर परियोजना में आवास लेने के लिए इच्छुक है.

मुख्य बातें

682 लाभुक कर जमा कर चुके हैं पहली किस्त

164 लाभुक कर जमा कर चुके हैं दूसरी किस्त

54 लाभुक कर जमा कर चुके हैं तीसरी किस्त

45 लाभुक कर जमा कर चुके हैं चौथी किस्त

परियोजना एक नजर में

परियोजना स्थल : बिरसानगर

परियोजना का क्षेत्र : 48 एकड़

कुल फ्लैट की संख्या : 9592

हो रहा कुल फ्लैट का निर्माण 7372

प्रति फ्लैट की लागत : 6.81 लाख

प्रति फ्लैट केंद्र सरकार का अंशदान : 1. 5 लाख

प्रति फ्लैट राज्य सरकार का अंशदान : 1 लाख

प्रति फ्लैट लाभुक का अंशदान : 4.31 लाख

प्रति फ्लैट कारपेट एरिया : 313 वर्ग फीट

भवन का निर्माण : जी प्लस 8 संरचना

प्रति फ्लैट का आंतरिक विवरण : एक लिविंग रूम, एक बेडरूम, एक रसोई घर, एक शौचालय, एक बाथरूम व एक बालकनी

आवासीय परिसर में सुविधाएं : जलापूर्ति, सड़क, नाली, सीवरेज और ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, तार से बांउड्री की घेराबंदी, मुख्यद्वार, पार्किंग, पार्क, ग्रीन एरिया व अन्यबयान

पीएम आवास योजना के आवंटन के लिए जल्द ही लॉटरी होगी. वैसे लाभुक जो आवास लेना चाहते हैं, अभी भी आवेदन कर सकते हैं. पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर आवास आवंटित होंगे.

कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त, जमशेदपुर अक्षेस B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version