सिदगोड़ा टाउन हॉल में बिरसानगर पीएम आवास के लिए लोन मेला आज

जमशेदपुर अक्षेस की ओर से कैंप में बिरसानगर पीएम आवास के लिए नया आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन, स्थानीय सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से लोन की जानकारी लेकर शिविर में लाभुकों को लोन मुहैया कराया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 10:08 PM
an image

वरीय संवाददाता , जमशेदपुर . सिदगोड़ा टाउन हॉल में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए शुक्रवार 27 सितंबर को 11 बजे से लोन मेला लगेगा. जमशेदपुर अक्षेस की ओर से कैंप में बिरसानगर पीएम आवास के लिए नया आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन, स्थानीय सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से लोन की जानकारी लेकर शिविर में लाभुकों को लोन मुहैया कराया जायेगा. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास की पूरी किस्त देने वालों को प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा. शिविर में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति, जुस्को (झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड) , नगर विकास विभाग के अधिकारी सहित शहर के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. पीएम आवास के लिए प्रति फ्लैट की लागत 6. 81 लाख रुपये है. उसमें प्रति फ्लैट केंद्र सरकार का अंशदान 1. 5 लाख और राज्य सरकार का अंशदान 1 लाख रुपये है. जबकि लाभुकों को पीएम आवास के लिए 4. 31 लाख चुकाना होगा. आवासीय परिसर में जलापूर्ति, सड़क, नाली, सीवरेज और ड्रेनेज, स्ट्रीट लाइट, तार से बांउड्री की घेराबंदी, मुख्यद्वार, पार्किंग, पार्क, ग्रीन एरिया व अन्य सुविधाएं मिलेगी. पीएम आवास के लिए आवेदन के साथ 17 जून 2015 के पूर्व जेएनएसी एरिया का निवासी होने का प्रमाणपत्र चाहिए. कब कब कहां लगेगा शिविर – 25 सितंबर टाउन हॉल सिदगोड़ा समय 11:00 बजे से – 4 अक्टूबर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय, समय 11:00 बजे – 9 अक्टूबर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय समय 11:00 बजे – 14 अक्टूबर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति कार्यालय समय 11:00 बजे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version