बिरसानगर का युवक मलेशिया में नदी में डूबा
बिरसानगर जोन नंबर चार निवासी सौरव कुमार (22) की मलेशिया में नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना 24 जुलाई की है. तीन दिनों बाद भी सौरव का पता नहीं चल सका है. सौरव एक शिपिंग कंपनी में मैकेनिकल असिस्टेंट था. काम करने के दौरान ही पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया.
शिपिंग कंपनी में मैकेनिकल असिस्टेंट था सौरव, काम के दौरान पैर फिसलने से गिरा
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नंबर चार निवासी सौरव कुमार (22) की मलेशिया में नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना 24 जुलाई की है. तीन दिनों बाद भी सौरव का पता नहीं चल सका है. सौरव एक शिपिंग कंपनी में मैकेनिकल असिस्टेंट था. काम करने के दौरान ही पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. सौरव के पिता श्याम मिश्रा ने बताया कि आठ माह पूर्व वह शिबू स्थित एख शिपिंग कंपनी में काम करने गया था. 24 जुलाई को उसके साथी चंडीगढ़ निवासी विनय सिंह ने बताया कि सौरव नदी में डूब गया है.
उन्होंने बताया कि मलेशिया पुलिस की ओर से अब तक गोताखोर लगाकर तलाश नहीं की गयी. श्याम मिश्रा ने बताया कि उनके दो बेटे है. सौरव छोटा था. मदद के लिये उन्होंने विधायक सरयू राय और सरकार के कई पदाधिकारी से गुहार लगायी है.
श्याम मिश्रा ने बताया कि सौरव 15 अगस्त को ट्रेनिंग खत्म कर वापस लौटने वाला था. सौरव ने हैदराबाद में मर्चेंट नेवी की ट्रेनिंग ली थी. उसके बाद वह मलेशिया गया था. उन्होंने विदेश मंत्रालय को भी पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाने की बात बतायी.