बिष्टुपुर : 24 लाख रुपये धोखाधड़ी का केस दर्ज
दुकान के लिए 24 लाख रुपये दिया, पर अब तक ना ही दुकान दिया व न ही रुपये लौटाये
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
न्यू बाराद्वारी प्रेरणा सरला अपार्टमेंट निवासी भवेश रनपरा ने बिष्टुपुर थाना में राजेंद्र वसानी और उनकी पत्नी रमा वसानी के खिलाफ धेखाधड़ी व धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला मई 2024 से जुलाई 2024 के बीच की है. जानकारी के अनुसार भवेश रनपरा ने बिष्टुपुर में दुकान के लिए आरोपियों को 24 लाख रुपये दिया था, लेकिन आरोपियों द्वारा अब तक ना ही दुकान दिया गया और रुपये की मांग करने पर धमकी दी जाती है. पुलिस के अनुसार मामला रुपये की लेनदेन का है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है