बिट्टू कामत को परसुडीह पुलिस ने लिया रिमांड पर ,मिली कई जानकारी
बिट्टू कामत को परसुडीह पुलिस ने लिया रिमांड पर ,मिली कई जानकारी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर परसुडीह के रहरगोड़ा में अजीत सिंह पर फायरिंग और टेल्काे में चेचिस ठेकेदार सुनील सिंह की गोली मार कर हत्या करने मामले के आरोपी बिट्टू कामत को परसुडीह पुलिस 72 घंटे का रिमांड पर लिया है. पुलिस ने रिमांड पर लेने के लिए सोमवार को काेर्ट में अर्जी दी थी. अर्जी देने के बाद कोर्ट ने रिमांड पर लेने का आदेश मंगलवार को जारी किया. रिमांड पर लेने के बाद पुलिस अजीत सिंह पर फायरिंग करने के मामले में पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस इस मामले के अन्य आरोपी विकास और मुकेश के बारे में भी जानकारी लेगी, ताकि फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सके. पुलिस को बिट्टू ने हथियार के बारे में भी जानकारी दी है. जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है. परसुडीह पुलिस के बाद टेल्को और बिरसानगर पुलिस भी बिट्टू को रिमांड पर ले सकती है. टेल्को में सुनील सिंह की हत्या करने और बिरसानगर के चेसिस ठेकेदार संदीप पासवान से दो लाख की रंगदारी मामले में टेल्को और बिरसानगर पुलिस भी बिट्टू कामत को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है. गौरतलब है कि राहरगोड़ा में ईंट भट्ठा संचालक अजीत सिंह पर फायरिंग के मामले में जोजोबेड़ा के भरत कामत, बिट्टू कामत, विकास कामत व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. 14 नवंबर को बिट्टू कामत ने रुपये लेन-देन के विवाद को लेकर राहरगोड़ा के अजीत सिंह पर फायरिंग की थी. जिससे उसके हाथ में गोली लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है