जमशेदपुर :
टेल्को वर्कर्स यूनियन के नेताओं ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो से श्रमिकों के मामलों को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग करते हुए पत्र सौंपा. टेल्को में जनसंपर्क अभियान के दौरान टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष आकाश दुबे, हर्षवर्धन सिंह ने मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में कहा कि टाटा मोटर्स और टाटा कमिंस में कर्मचारियों से आठ घंटे के बजाय साढ़े आठ घंटे काम कराया जा रहा है. कारखाना निरीक्षक, कंपनी प्रबंधन से लेकर अन्य संबंधित लोगों से शिकायत की गयी, लेकिन मजदूरों को कहीं से न्याय नहीं मिला है. यूनियन अन्य प्रत्याशियों को भी श्रमिकों के मामले को चुनावी मुद्दे में शामिल करने का आग्रह करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है