जुगसलाई की जल संबंधित समस्याओं को लेकर उपायुक्त से मिले विधायक
जमशेदपुर :
विधायक मंगल कालिंदी ने उपायुक्त अनन्य मित्तल से मंगलवार को उनके कार्यालय में मुलाकात कर जुगसलाई के लोगों को मिल रहे गंदे पानी की समस्या से अवगत कराया. विधायक ने कहा कि जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के कुसुम घाट में नदी का पानी कम होने और यूसीआइएल कंपनी से यूरेनियम युक्त पानी की निकासी होने की वजह से पानी को फिल्टर करने में परेशानी हो रही है. इससे जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है. विधायक ने कहा कि ओडिशा में भाजपा की सरकार है. भाजपा पहल कर डैम फाटक खुलवाये तो इस समस्या का समाधान हो सकता है. विधायक ने कहा कि उपायुक्त इस विषय पर चिंतित हैं. उन्होंने समस्या समाधान का आश्वासन दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है