एचएसएम गेट पर जाम से होती है परेशानी
एचएसएम गेट पर जाम को लेकर भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने जताई नाराजगी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर : टाटा स्टील के एचएसएम गेट फ्लाइओवर के नीचे ट्रकों के खड़े होने से बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती और आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की समस्या को देखते हुए बीजेपी झारखंड प्रदेश के कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी ने कंपनी प्रबंधन से एचएसएम गेट फ्लाइओवर के नीचे खड़े ट्रकों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ईस्ट प्लांट बस्ती की मुख्य सड़क पर जाम लगने के कारण लोग परेशान हो गये है. सुबह से लेकर शाम तक ट्रैफिक जाम रहता है. जाम के कारण सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों, स्टेशन जाने वाले यात्रियों और दैनिक आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है