14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamshedpur News. भाजपा नेत्री का पति घर में बनाया था पिस्तौल, साथी के साथ गिरफ्तार

पूर्व में भी हथियार बनाने में जा चुका है जेल, पुलिस ने मुखबिर को खरीदार बनाकर जाल में फंसाया

Jamshedpur News.

मानगो दाइगुट्टू रोड नंबर पांच साव लाइन निवासी गोविंद शर्मा घर में ही पिस्तौल बनाकर अपराधियों को बेचता था. मानगो थाना की पुलिस ने गोविंद शर्मा और उसके साथी गोपाल साव को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार गोविंद शर्मा की पत्नी भाजपा नेत्री हैं. वह मानगो मंडल की पदाधिकारी हैं. शनिवार को केस का उद्भेदन करते हुए डीएसपी (हेड क्वार्टर वन) भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की गोविंद शर्मा द्वारा घर में ही हथियार बनाता है. इसके बाद टीम गठित कर उसके घर में छापेमारी कर एक पिस्तौल के अलावा हथियार बनाने का औजार बटाली, कचक, हथौड़ी, पंच, छेनी, सलाई रिंच, बॉक्स पन्ना, नट व अन्य सामान को जब्त किया गया है. गिरफ्तार गोविंद शर्मा वर्ष 2018 में भी हथियार बनाने के आरोप में जेल गया था. फिलहाल जमानत पर छूटने के बाद फिर से वह घर में हथियार बनाने लगा था. गोविंद शर्मा ने बरामद पिस्तौल 40 हजार रुपये में बेचने की तैयारी की थी. इसके लिए उसने दो हजार रुपये एडवांस भी ले लिया था. इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी टीम में मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार समेत मानगो थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.

मुखबिर को खरीदार बनाकर पुलिस ने गोविंद को जाल में फंसाया

पुलिस के अनुसार गोविंद शर्मा द्वारा घर में पिस्तौल बनाने की भनक लगने के बाद मुखबिर को पिस्तौल का खरीदार बनाकर उसे जाल में फंसाया. इसके लिए मुखबिर ने गोविंद शर्मा को दो हजार रुपये दिये. पिस्तौल बनाने के बाद गोविंद शर्मा ने पिस्तौल की तस्वीर मुखबीर को भेजी. गोविंद शर्मा को शक ना हो, इसके लिए पुलिस ने उसे 10 कट्टा भी बनाने का अॉर्डर दिया, लेकिन गोविंद शर्मा ने चार देसी कट्टा बनाने की रजामंदी जतायी. इसके लिए प्रति कट्टा पांच हजार रुपये में सौदा हुआ. इसके बाद पुलिस ने पहले गोपाल साव को पकड़ा, फिर गोपाल साव के जरिये गोविंद शर्मा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके घर की जांच कर पिस्तौल बनाने का औजार बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें