टेल्को थाना का भाजपाइयों ने किया घेराव, हंगामा

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को टेल्को थाना का घेराव किया. यह घेराव टेल्को थाना में भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, वरिष्ठ नेता पवन अग्रवाल एवं अन्य के साथ पुलिस द्वारा किये गये कथित दुर्व्यवहार के विरोध में किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 10:08 PM

डीएसपी के आश्ववासन के बाद धरना-प्रदर्शन किया समाप्त

जमशेदपुर :

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को टेल्को थाना का घेराव किया. यह घेराव टेल्को थाना में भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, वरिष्ठ नेता पवन अग्रवाल एवं अन्य के साथ पुलिस द्वारा किये गये कथित दुर्व्यवहार के विरोध में किया गया. थाना घेराव के दौरान भाजपाइयों ने धरना-प्रदर्शन किया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. थाना घेराव की सूचना पर डीएसपी सुधीर कुमार थाना पहुंचे. भाजपा नेताओं ने डीएसपी को ज्ञापन सौंपकर घटना में शामिल पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. डीएसपी सुधीर कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि मंगलवार को ही वे इस घटना के संदर्भ में जांच प्रतिवेदन एसएसपी को सौपेंगे. अगर इसके बाद भी कोई शिकायत हो तो वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलकर आप अपनी बातों को रख सकते हैं. डीएसपी के आश्वासन के बाद भाजपाइयों ने धरना-प्रदर्शन को समाप्त किया.भाजपा नेताओं ने कहा कि रविवार को थानेदार को ज्ञापन सौंपने थाना पहुंचे थे. इस दौरान थाना में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के द्वारा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया. साथ ही मोबाइल व झंडा छीनने का प्रयास किया गया था. भाजपाइयों ने टेल्को थाना के मुंशी अशोक कुमार सिंह, एएसआइ नंदलाल पांडेय समेत अन्य दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और उनके विरुद्ध विभागीय जांच करने की मांग की. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामबाबू तिवारी, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, रामबाबू तिवारी, कल्याणी शरण, कृष्णा शर्मा काली, भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, अमित अग्रवाल समेत कई वरीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version