Jamshedpur news.
भाजपा ने भारत के संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘मेरा संविधान-मेरा अभिमान’ के तहत गुरुवार को भालुबासा हरिजन बस्ती में गोष्ठी का आयोजन किया. इस दौरान 117 से अधिक लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलायी गयी. भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष परेश मुखी की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी का संचालन जिला संयोजक पवन अग्रवाल तथा महामंत्री संजीव सिंह ने किया. इस अवसर पर राकेश मुखी, सुभाष मुखी, सुशील मुखी, मुजीम मुखी, विश्वनाथ मुखी, समीर मुखी, प्रकाश मुखी, बिनोद मुखी, अविनाश मुखी, अर्जुन मुखी, शंकर मुखी, मंडल संयोजक रंजीत सिंह, सह संयोजक प्रभा देवी, अरुण मिश्रा समेत अन्य काफी सदस्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है