Jharkhand news. झारखंड स्तर पर 26 को भाजपा आयोजित करेगी वीर बाल दिवस

चार सदस्यीय टीम का गठन, कुलवंत सिंह बंटी को सह-संयोजक की मिली जिम्मेदारी, जिला एवं मंडल स्तरीय कार्यक्रम की बनी रूपरेखा

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 7:07 PM

Jharkhand news.

वीर बाल दिवस के आयोजन को भव्य बनाने के लिए भाजपा ने प्रदेश स्तरीय टीम का गठन किया है. श्रीगुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान को याद करते हुए भाजपा ने इस कार्यक्रम के संयोजन की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह को दी है. वहीं युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलवंत सिंह बंटी और हरविंदर सिंह बेदी को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 में शुरू किये गये वीर बाल दिवस का उद्देश्य साहिबजादों के अमर बलिदान को जन-जन तक पहुंचाना है. इसी क्रम में झारखंड भाजपा प्रदेश के हर जिले से लेकर मंडल स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. 26 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में प्रभात फेरी, क्विज प्रतियोगिताएं और बौद्धिक संगोष्ठियां आयोजित होंगी. मंडल स्तर पर टीमों का गठन कर कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जायेगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता इन कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभायेंगे.भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने बताया कि भाजपा का संकल्प है कि वीर बाल दिवस के माध्यम से साहिबजादों के त्याग और शौर्य की गाथा को प्रदेश के कोने-कोने तक पहुंचायी जाये, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां उनकी जीवनगाथा से प्रेरणा ले सकें और अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version