कल टेल्को थाना घेरेंगे भाजपाई, जानिये वजह

टेल्को क्षेत्र में व्याप्त नशे के कारोबार को रोकने के लिए भाजपा टेल्को मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता थाना पहुंचे तो उनके साथ मुंशी व जीप चालक की बहस हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 6:52 PM

ज्ञापन सौंपने पहुंचे भाजपाईयों और पुलिसकर्मी में बहस, टेल्को थाना के बाहर की नारेबाजी

पुलिसकर्मियों ने मोबाइल-झंडा छीनने का किया प्रयास, नहीं लिया ज्ञापन : भाजपा

प्रमुख संवाददाता जमशेदपुर :

टेल्को क्षेत्र में व्याप्त नशे के कारोबार को रोकने के लिए भाजपा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रविवार को जब भाजपा टेल्को मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, जिला मंत्री पप्पू सिंह, मंडल प्रवासी पवन अग्रवाल व प्रभारी अजय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता थाना पहुंचे तो उनके साथ मुंशी व जीप चालक की बहस हो गयी. मुंशी ने भाजपा कार्यकर्ताओं का मोबाइल छीन लिया, जबकि जीप चालक ने भाजपा के झंडे को अपमानित करने का प्रयास किया. पुलिसकर्मियों ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया. इस दौरान वहां काफी हंगामा हुआ. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बाद में हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया. भाजपा कार्यकर्ता थाना गेट के सामने खड़े होकर नारेबाजी करने लगे. भाजपा नेता पवन अग्रवाल ने कहा कि सोमवार को टेल्को थाना की काली करतूतों की जानकरी सार्वजनिक करते हुए थाना का घेराव किया जायेगा. इस दौरान वहां हेमंत सिंह, पप्पू मिश्रा, सतीश सिंह, रितेश, देव भंडारी समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version