Jamshedpur news. अवैध कारोबार 10 दिनों में बंद नहीं हुआ, तो सड़कों पर उतरेगी भाजपा, थाना का होगा घेराव
पूर्वी विधानसभा के भाजपा नेताओं ने जमशेदपुर में बढ़ते नशे के कारोबार, बालू माफियाओं और बढ़ते अपराधों पर रोक लगाने के लिए सौंपा ज्ञापन
Jamshedpur news.
भाजपा ने जमशेदपुर में बढ़ती अवैध गतिविधियों और कानून-व्यवस्था की लचर स्थिति को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला किया है. भाजपा ने विभिन्न गंभीर समस्याओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों में पुलिस प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाये गये, तो जनता को साथ लेकर थानों का घेराव किया जायेगा. जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के भाजपा नेताओं ने शनिवार को वरीय पुलिस उपाधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में व्याप्त जनहित के विभिन्न समस्याओं के तत्काल समाधान करने की मांग की. ज्ञापन में भाजपा ने कहा कि जमशेदपुर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में नशे का अवैध कारोबार तेजी से पैर पसार चुका है. युवाओं पर इसका दुष्प्रभाव साफ नजर आ रहा है. सिदगोड़ा और बिरसानगर थाना क्षेत्र बालू माफियाओं का गढ़ बन चुके हैं, जहां अवैध बालू उठाव से पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़ा हो गया है. वहीं बिरसानगर क्षेत्र में सरकारी जमीनों की खुलेआम बिक्री हो रही है और प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुए है. भाजपा ने चौक-चौराहों पर असामाजिक तत्वों की अड्डेबाजी और विभिन्न थाना क्षेत्रों में बढ़ती छिनतई की घटनाओं पर गहरी नाराजगी जतायी. पार्टी ने कहा कि इन घटनाओं से महिलाओं और छात्राओं के बीच असुरक्षा का माहौल बन गया है. आम जनता भय और आतंक के साये में जीने को विवश हैं, जबकि प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. ज्ञापन सौंपनेवालों में मिथिलेश सिंह यादव, बबुआ सिंह, संजीव सिंह, पप्पू सिंह, खेमलाल चौधरी, पवन अग्रवाल, बिनोद सिंह, अमित सिंह, सागर राय, युवराज सिंह, बबलू गोप, विकास शर्मा, सूरज सिंह समेत कई अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है