21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा आज करेगी कोल्हान में विधानसभा चुनाव का शंखनाद, 14 सीटें जीतने का संकल्प

एनएच 33 डांगा रिसोर्ट में भाजपा की अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा आज, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी एवं प्रदेश महामंत्री मनोज कुमार सिंह होंगे शामिल

प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर

भाजपा जमशेदपुर महानगर के बैनर तले बुधवार (10 जुलाई) को एनएच 33 स्थित डॉल्फिन क्लब एंड रिसॉर्ट डांगा (जुगसलाई विधानसभा) में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन किया जायेगा. इसके मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.कार्यक्रम स्थल तक के रास्ते को पार्टी के ध्वज व बैनर से सजाया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने मंडल एवं बूथ अध्यक्ष व उनके बूथ समिति के सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मंडल, बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समिति को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. समारोह में विधानसभा चुनाव में सभी बूथों पर विजयी संकल्प के साथ चुनावी तैयारियों का शंखनाद होगा. मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में कार्यक्रम के कोल्हान प्रभारी दिनेश कुमार, जिला महामंत्री अनिल मोदी एवं मुचिराम बाउरी, जिला कोषाध्यक्ष राजीव सिंह ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया एवं तैयारियों को अंतिम रूप दिया. कोल्हान प्रभारी सह पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि अभिनंदन सह विजयी संकल्प सभा को लेकर कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर है. इस बार जमशेदपुर सहित कोल्हान के सभी 14 सीटों पर भाजपा प्रचंड जीत के साथ पुनर्स्थापित होगी. अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा के लिए सभी मंडलाध्यक्ष, मंडल पदाधिकारी, मंडल कार्यसमिति सदस्य, मंडल के मोर्चा अध्यक्ष एवं उनके पदाधिकारी, भवन प्रभारी एवं भवन के सह प्रभारी समेत सभी बूथों के अध्यक्ष एवं बूथ समिति को आमंत्रित किया गया है. समारोह में झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश महामंत्री मनोज सिंह एवं सांसद विद्युत वरण महतो मुख्य रूप से सम्मिलित होकर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें