फुटबॉल टूर्नामेंट में बीके जावांय स्पोर्टिंग कुल्हूडीह बना विजेता
शुक्रवार को सुंदरनगर क्षेत्र के तालसा गांव में 54वां तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद सह बाहा महोत्सव का शुभारंभ हुआ.शनिवार को कोल्हान समेत ओडिशा व बंगाल के 25 नृत्य दल भाग लेंगे.शाम में संताली ड्रामा का मंचन होगा.
सुंदरनगर. तालसा गांव में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद सह बाहा महोत्सव शुरू
बाहा नृत्य प्रतियोगिता कोल्हान, ओडिशा व बंगाल के 25 नृत्य दल भाग लेंगे.शाम में संताली ड्रामा का मंचन होगा.
जमशेदपुर.
सुंदरनगर क्षेत्र के तालसा गांव में 54वां तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद सह बाहा महोत्सव का शुक्रवार को आगाज हुआ. इसका आयोजन आदिवासी नवयुवक क्लब और तालसा ग्रामसभा द्वारा किया जा रहा है. टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच बीके जावांय स्पोर्टिंग कुल्हूडीह और यंग स्टार शहरकोचा टीम के बीच खेला गया. जिसमें बीके जावांय स्पोर्टिंग कुल्हूडीह टीम विजेता रही. वहीं यंग स्टार शहरकोचा टीम उपविजेता बनी. जबकि जयराम स्पोर्टिंग रुहीनडीह व विष्णु ब्रदर एफसी क्रमश: तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रही. मौके पर मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय सदस्य महावीर मुर्मू व विशिष्ट अतिथि केरुआडुंगरी के मुखिया कान्हू मुर्मू, सुदन हेंब्रम, भागमत सोरेन, वकील हेंब्रम, दारोगा हेंब्रम, साहेब राम मुर्मू, शिशु मुर्मू, सिरजन मुर्मू व अन्य मौजूद रहे.बाहा नृत्य में 25 नृत्य दल आज होंगे शामिल
31 मार्च को अपराह्न तीन बजे से बाहा नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जिसमें कोल्हान समेत ओडिशा व बंगाल के 25 नृत्य दल भाग लेंगे. वहीं शाम में जोगधोला ओपेरा जामशोला ओडिशा के द्वारा लक्ष्मण मुर्मू की लिखित ड्रामा गिदी मेले-मेले-कोयेल हाले डाले का मंचन होगा. इस दौरान संताली सिनेमा की एक्ट्रेस सह सिंगर डोगोर टुडू भी अपने गीतों से समां को बांधेगी.