Loading election data...

जमशेदपुर में ब्लैक फंगस से पहली मौत, इस इंजेक्शन की कमी बनी मौत की वजह, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मांगी गयी थी मदद

दो दिन पहले इलाज के लिए टीएमएच लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मरीज को ब्लैक फंगस के लक्षण हैं. साथ ही इलाज के लिए एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन लाने के लिए कहा, लेकिन इंजेक्शन जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड में नहीं मिला.

By Sameer Oraon | May 19, 2021 10:20 AM
an image

Jharkhand News, Jamshedpur News जमशेदपुर : आदित्यपुर धीराजगंज के 35 वर्षीय मनोज कुमार की ब्लैक फंगस से मंगलवार की रात में मौत हो गयी. कोल्हान में ब्लैक फंगस से यह पहली मौत है. मृतक के मामा ने बताया कि कोरोना संक्रमित होने पर मनोज को कांतिलाल कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ठीक होने पर वह घर आ गये, लेकिन कुछ दिन बाद उनकी तबीयत फिर से खराब हो गयी और उन्हें देखने में परेशानी हो रही थी.

दो दिन पहले इलाज के लिए टीएमएच लेकर गये, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि मरीज को ब्लैक फंगस के लक्षण हैं. साथ ही इलाज के लिए एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन लाने के लिए कहा, लेकिन इंजेक्शन जमशेदपुर सहित पूरे झारखंड में नहीं मिला.

बताया कि मृतक के परिजनों ने इंजेक्शन के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय से लेकर सरायकेला-खरसावां के प्रभारी सिविल सर्जन बी मार्डी से संपर्क किया, लेकिन मदद नहीं मिली. मरीज को टीएमएच में भर्ती कराने के लिए दो बार ले गये, लेकिन इंजेक्शन नहीं होने की बात कह लौटा दिया गया और मंगलवार को इलाज के अभाव में घर पर ही मौत हो गयी.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version