Jamshedpur news. हर-हर महादेव सेवा संघ का कंबल वितरण अभियान जारी
गर्म कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे
Jamshedpur news.
हर-हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में कंबल सेवा अभियान शुक्रवार को ट्यूब गेट, हरिजन बस्ती, चूना भट्ठा, गांधी नगर, बर्मामाइंस सहित अन्य स्थानों पर चलाया गया. जरूरतमंदों एवं बुजुर्गों के बीच कंबल सेवा की गयी. गर्म कंबल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे. अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि लोगों की सेवा करना ही परमात्मा की सच्ची सेवा है. इस पुनीत कार्य को सफल बनाने में धनुर्धर त्रिपाठी, पप्पू राव, घनश्याम पांडे, मीरा शर्मा, पिंटू सिंह, पवन नाग, राजकुमार शर्मा, मुखिया सुरेश मुखी, महेश मुखी, सावन मुखी, दीपू मुखी, प्रदीप मुखी, अखिलेश पांडे, जुगून पांडे, प्रिंस सिंह, विभाष मजुमदार, शेखर मुखी, रितिका श्रीवास्तव, बिनोद भिरभरिया, शुरू पात्रो समेत अन्य सदस्य सक्रिय रूप से मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है