जन्म से दृष्टिहीन सुखराम ने 10 वर्षों बाद देखी दुनिया
दरअसल, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी व मैक्स हॉस्पिटल रांची के डॉ अनुज की मदद से उसे नयी जिंदगी मिली है.
चाकुलिया. जन्म से दृष्टिहीन सुखराम 10 वर्षों बाद दुनिया को देख पा रहा है. दरअसल, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी व मैक्स हॉस्पिटल रांची के डॉ अनुज की मदद से उसे नयी जिंदगी मिली है. चाकुलिया नगर पंचायत स्थित कांकड़ीशोल निवासी सुखराम महतो को 22 जून को कुणाल षाड़ंगी के प्रयास से लगे जांच शिविर में मां सुनीता महतो को लेकर आयी थी. डॉक्टरों ने सुखराम महतो का ऑपरेशन जल्द करना जरूरी बताया. दोनों आंखों में रेटिनल रोग के कारण व वह जन्म से देखने में असमर्थ था. अविलंब ऑपरेशन नहीं होने पर दृष्टिहीन होने का खतरा था. परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है. मां दूसरे के घरों में काम करके किसी तरह अपने घर का खर्च चला पा रही थी. इस वजह से ऑपरेशन का खर्च उठाना संभव नहीं था. बच्चे का पिता नहीं होने के कारण आधार कार्ड नहीं बन सका. इसके कारण आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया. सुखराम का ऑपरेशन कराना बड़ी चुनौती थी.
मैक्स अस्पताल, रांची में हुआ ऑपरेशन
कुणाल षाड़ंगी ने ‘एक्स’ के माध्यम से सहयोग के लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व उपायुक्त अनन्य मित्तल से अपील की. इस पर मैक्स हॉस्पिटल रांची के डॉ अनुज ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया. कुणाल षाड़ंगी और डॉ अनुज के प्रयासों से सुखराम महतो का सफल ऑपरेशन मैक्स हॉस्पिटल रांची में डॉ. अनुराधा ने किया. चाकुलिया से रांची तक ले जाने लाने और रहने खाने पीने की सारी व्यवस्था कुणाल षाड़ंगी ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है