बीएलओ को राशि मिली या नहीं, डीसी ने मांगा जवाब

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मतदान दिवस के अवसर पर प्रत्येक बीएलओ को दी जानेवाली एक हजार रुपये की राशि के संबंध में पदाधिकारियों से जवाब मांगा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 8:42 PM

जमशेदपुर : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल ने मतदान दिवस के अवसर पर प्रत्येक बीएलओ को दी जानेवाली एक हजार रुपये की राशि के संबंध में पदाधिकारियों से जवाब मांगा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अपर नगर आयुक्त, मानगो ननि, उप नगर आयुक्त जमशेदपुर अक्षेस, कार्यपालक पदाधिकारी जुगसलाई को पत्र लिखकर जवाब मांगा है. उन्होंने पूछा कि मतदान दिवस के लिए बीएलओ को मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए राशि आवंटित की गयी थी. संबंधित पदाधिकारियों द्वारा उक्त राशि बीएलओ को अब तक उपलब्ध करायी गयी या नहीं, इस संबंध में प्रतिवेदन जल्द उपलब्ध कराने को कहा गया है. बताया जाता है कि उक्त एक हजार रुपये की राशि से बीएलओ को आधा दर्जन से अधिक व्यवस्था हर मतदान केंद्र पर करनी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version