Loading election data...

टाटा कमिंस में आज से दो दिन का ब्लॉक क्लोजर, 25 को सवैतनिक अवकाश, 26 को आंशिक रूप से होगा कामकाज

टाटा कमिंस ने दो दिन का ब्लॉक-क्लोजर लेने की घोषणा की है. 23 और 24 मई को कंपनी ने दो दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. 25 मई को जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान होने से कर्मचारियों को एक दिन का सवैतनिक अवकाश दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 6:16 PM

जमशेदपुर . टाटा कमिंस ने दो दिन का ब्लॉक-क्लोजर लेने की घोषणा की है. 23 और 24 मई को कंपनी ने दो दिन का ब्लॉक क्लोजर लिया है. 25 मई को जमशेदपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान होने से कर्मचारियों को एक दिन का सवैतनिक अवकाश दिया गया. 26 मई रविवार को कंपनी में आंशिक रूप से कामकाज होगा. पूर्व में कंपनी प्रबंधन ने 18 मई को फ्लेक्सी ऑफ लिया था. उस दिन ड्यूटी नहीं करने वाले कर्मचारियों को रविवार को ड्यूटी पर बुलाया गया है. इस दौरान एटीपी विभाग में कामकाज होगा. 4 दिन बाद 27 मई से कंपनी में सुचारू रूप से कामकाज होगा. इस संबंध में प्लांट हेड रामफल नेहरा के हस्ताक्षर से बुधवार को सर्कुलर जारी किया गया है. सर्कुलर के तहत कंपनी ने वर्तमान व्यावसायिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए, 23 व 24 मई और 26 मई को प्लांट को बंद रखने का फैसला लिया है. ताकि परिचालन लागत को कम से कम कर सकें और साथ ही रखरखाव, गुणवत्ता के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें. इस तरह कंपनी के 4 दिन तक बंद होने से कंपनी में इंजन का उत्पादन पूरी तरह से ठप रहेगा. कंपनी प्रबंधन की ओर से सभी डिपार्टमेंट हेड को ऐसे कर्मचारियों की सूची तैयार करने को कहा गया कि जिन क्लोजर के दिनों में काम करना है. ये कर्मचारी ड्यूटी पर रिपोर्ट करेंगे.

टाटा मोटर्स में भी 24 को ब्लॉक क्लोजर की संभावना

टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट में भी 24 मई को ब्लॉक क्लोजर होने की संभावना है. इस संबंध में गुरुवार को प्रबंधन की ओर से सर्कुलर जारी करने की संभावना है. 26 मई रविवार होने से कर्मचारियों का साप्ताहिक अवकाश के कारण कंपनी बंद रहेगी. इस तरह टाटा मोटर्स में तीन दिन कामकाज नहीं होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version