पूर्वी सिंहभूम में 15 स्थानों पर बनेगा ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, मरीजों को होगा लाभ

जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिलाकर कुल 15 स्थानों में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण किया जायेगा. इसमें तीन जगहों पर घाटशिला, बहरागोड़ा व पोटका में इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:06 PM

प्रत्येक ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण पर लगभग 80.96 लाख रुपये होंगे खर्चइन केंद्रों में सेंट्रल इन्फॉर्मेशन सेंटर, सेंट्रल पैथोलॉजी सेंटर होगा स्थापित

जमशेदपुर :

जिले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिलाकर कुल 15 स्थानों में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण किया जायेगा. इसमें तीन जगहों पर घाटशिला, बहरागोड़ा व पोटका में इसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है. बाकी जगहों पर जल्द से जल्द शुरू किया जायेगा, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सकें. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी ने बताया कि इन यूनिटों का निर्माण पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर स्कीम के तहत किया जा रहा है. इसमें प्रत्येक ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण पर लगभग 80.96 लाख रुपये खर्च होंगे. इनमें 50 लाख रुपये आधारभूत संरचना पर खर्च होंगे, जबकि शेष 30.96 लाख रुपये सेटअप तैयार में खर्च किया जायेगा. इन केंद्रों में सेंट्रल इन्फॉर्मेशन सेंटर, सेंट्रल पैथोलॉजी सेंटर स्थापित होगा. इसमें जांच, इलाज, टीकाकरण के साथ नियमित चलने वाले स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही बीमारियों के नियंत्रण और रोकथाम के उपायों की जानकारी दी जायेगी. ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट में मरीजों को प्राथमिक स्तर का इलाज मिलेगा. इसमें डॉक्टर से लेकर पारामेडिकल स्टाफ होंगे, जो सामान्य बीमारी से पीड़ितों का इलाज करेंगे. दवा, पैथोलॉजी और दूसरी जांच की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इन सेंटरों में इलाज की सुविधा पूरी तरह से मुफ्त होगी. इसके साथ ही ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट से गंभीर मरीजों को सीधे हायर सेंटर रेफर किया जा सकेगा. अब तक सीएचसी-पीएचसी से गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल रेफर किया जाता था. कई बार ऐसे मरीज भी जिला अस्पताल रेफर होते हैं, जिनकी बीमारी का यहां भी इलाज संभव नहीं होता है. जिला अस्पताल में जांच के बाद मरीज को हायर सेंटर रेफर किया जाता है. जिससे काफी समय लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version