पंचायत प्रतिनिधियों की पहल पर हलुदबनी में रक्तदान शिविर 30 जून को
शिविर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
संपूर्ण हलुदबनी ग्राम पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा सामाजिक संस्था नयी जिंदगी परिवार व मार्डी ब्रदर्स इनिशिएटिव के सहयोग से 30 जून को हूल दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसका आयोजन पश्चिम हलुदबनी पंचायत के सिदो-कान्हू चौक स्थित लोहिया भवन प्रांगण में किया जायेगा. यह जानकारी शनिवार को संपूर्ण हलुदबनी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा. शिविर में सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र के साथ विशेष भेंट देकर सम्मानित किया जायेगा. संवाददाता सम्मेलन में पूर्वी हलुदबनी पंचायत से मुखिया पानो मुर्मू, वार्ड सदस्य रूबी टोपनो, पंचायत समिति सदस्य स्वप्ना बेरा, पश्चिम हलुदबनी पंचायत से मुखिया सुमन सिरका, पूर्व मुखिया खत्री सिरका, पंसस आरती करवा, उप मुखिया उषा सिंह, वार्ड सदस्य शिखा मैती, मध्य हलुदबनी से मुखिया सालगे सोरेन, पंसस रैना पूर्ति, दक्षिण हलुदबनी पंचायत के मुखिया अजीत भूमिज, मार्डी ब्रदर्स इनिशिएटिव के आशीष एस मार्डी व अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है