Jamshedpur news. गुरु दर्शन कार्यक्रम में पहली बार रक्तदान शिविर का होगा आयोजन
रक्तदान शिविर के प्रचार के लिए रायरंगपुर क्षेत्र में प्रचार-प्रसार किया गया
Jamshedpur news.
परसी सिंञ चांदो पंडित रघुनाथ मुर्मू महाल माडवा एवं सामाजिक संस्था नयी जिंदगी परिवार जमशेदपुर के संयुक्त प्रयास से पहली बार 11 फरवरी को (गुरु ञेपेल) गुरु दर्शन पर ओडिशा, रायरंगपुर के डांडबुस में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा. शिविर को सफल बनाने के लिए पंडित रघुनाथ मुर्मू के पौत्र भीमवार मुर्मू अपने साथियों के साथ तैयारियों में जुट गये हैं.शनिवार को रक्तदान शिविर के प्रचार के लिए रायरंगपुर के मुख्य बाजार, कचहरी, नीमडीह के डीएल कॉलेज, बहलदा चौक और तेतड़ा में प्रचार-प्रसार अभियान चलाया गया. भीमवार मुर्मू और उनकी टीम ने लोगों से शिविर में भाग लेने और रक्तदान करने की अपील की. शिविर की तैयारी में माडवा के अध्यक्ष भीमवार मुर्मू, सचिव विमल मुर्मू, कोषाध्यक्ष दासमात माझी, राजेश मार्डी, दासमात मुर्मू, नरेंद्र मार्डी, लोकेश्वर टुडू, रवि मुर्मू, ज्योतिष मार्डी आदि जुटे हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है