टाटा स्टील की सप्लाई चेन ने किया रक्तदान, 1037 यूनिट रक्त संग्रह

रिकॉर्ड रक्तदान के लिए रक्तदाताओं को किया गया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 12:59 AM

जमशेदपुर.

टाटा स्टील के इतिहास में अब तक का सबसे अधिक रक्त संग्रह सप्लाई चेन विभाग में हुआ. इसमें 1037 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. यह तब हुआ, जब शहर रक्त की उपलब्धता से जूझ रहा है. टीएमएच के जीएम सुधीर राय, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नु, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह और उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं को सम्मानित किया. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष ने इस ऐतिहासिक रक्तदान के लिए अपने कर्मचारियों के साथ-साथ वेंडर कर्मचारी, ट्रेनिज के कार्य को सराहा. उन्होंने कहा कि सप्लाई चेन के कर्मचारी का हैप्पीनेस इंडेक्स इतना अच्छा है कि ये लोग उत्पादन, उत्पादकता आरपीसी में कमी के साथ- साथ रक्तदान में नयी ऊंचाई हासिल कर रहे हैं, जो काफी सराहनीय है. इस उपलब्धि को हासिल करने में विभागीय चीफ एएन ठाकुर के साथ-साथ विभागीय हेड प्रभात कुमार सिंह का अहम योगदान रहा. प्रभात सिंह ने अपने संबोधन में रक्तदान के लिए सीमाओं से परे जाकर प्रेरित किया, जिससे टाटा स्टील कर्मचारी, ऑफिसर समेत अन्य लोगों ने रक्तदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version