साकची में बॉब का कस्टमर आउटरिच एवं मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम

बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) के क्षेत्रीय कार्यालय ने साकची स्थित होटल में कस्टमर आउटरिच एवं मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 7:17 PM

जमशेदपुर :

बैंक ऑफ बड़ौदा (बॉब) के क्षेत्रीय कार्यालय ने साकची स्थित होटल में कस्टमर आउटरिच एवं मीट एंड ग्रीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सम्मानित ग्राहकों को बॉब के कॉरपोरेट वेतन खातों से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी गयी. ग्राहकों को बॉब नगद प्रबंधन सेवाओं से भी अवगत कराया गया. कार्यक्रम के जरिये बैंक के उच्च अधिकारियों के समक्ष ग्राहकों को अपने विचार रखने एवं उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में अच्छा प्लेटफॉर्म मिला. बैठक में भुवनेश्वर अंचल से उप महाप्रबंधक व्यवसाय विकास एसपीनायक, जमशेदपुर के क्षेत्रीय प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक मनीष प्रकाश सिन्हा, मिड कॉरपोरेट शाखा प्रमुख एवं सहायक महाप्रबंधक सच्चिदानंद सिन्हा समेत कई उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version