बाेड़ाम : डिमना लेक से अज्ञात युवक का शव बरामद
बोड़ाम थाना क्षेत्र के भादुडीह चेक नाका स्थित डिमना लेकर के पास से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की उम्र 30 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है.
जमशेदपुर :
बोड़ाम थाना क्षेत्र के भादुडीह चेक नाका स्थित डिमना लेकर के पास से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. युवक की उम्र 30 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बोड़ाम थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि सोमवार को लोगों से जानकारी मिली कि डिमना लेक में एक शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस ने आसपास के लोगों से शव के बारे में जानकारी ली, मगर कोई भी उसकी पहचान नहीं कर सका. पुलिस ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मिल पायेगी. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है